UP Madarsa Board Topper Marksheet: मदरसा बोर्ड की 12वीं टॉपर सिद्रुन निशा की मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे

यूपी तक

UP Madarsa Board result 2025 topper marksheet: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मौलवी/मुंशी) और सीनियर सेकेंडरी (आलिम) क्लास की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. खबर में आगे देखिए आलिम वर्ग की सेकिंड टॉपर सिद्रुन निशा को कितने मार्क्स मिले.

ADVERTISEMENT

UP Madarsa Board Topper Marksheet
UP Madarsa Board Topper Marksheet
social share
google news

UP Madarsa Board result 2025 topper marksheet: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मौलवी/मुंशी) और सीनियर सेकेंडरी (आलिम) क्लास की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि आलिम वर्ग में मुरादाबाद के फुरकान अली ने 95% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर कुशीनगर के मदरसा कनीज शुगर गर्ल्स हाई स्कूल की सिद्रुन निशा रहीं जिन्होंने 94.80% अंक प्राप्त किए. वहीं, झांसी के अल सागर फातिमा अरबी कॉलेज के नोमान खान ने 93.80% अंक प्राप्त करके पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया. खबर में आगे देखिए आलिम वर्ग की सेकिंड टॉपर सिद्रुन निशा को कितने मार्क्स मिले.

आपको बता दें कि सिद्रुन निशा को 500 में से 474 मार्क्स सिले हैं. सिद्रुन को थियोलॉजी सुन्नी में 97, पर्शियन लिटरेचर में 96 अंक, उर्दू लिटरेचर में 95, जनरल इंग्लिश में 94 और होम साइंस में भी 94 मार्क्स मिले हैं. 

यहां नीचे देखें सिद्रुन निशा की मार्कशीट

गौरतलब है कि इस बार मुंशी/मौलवी परीक्षा में 85.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, वहीं आलिम परीक्षा में शानदार 94.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. लखनऊ में यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने खुद इन नतीजों की घोषणा की.

यह भी पढ़ें...

बात करते आंकड़ों की तो मुंशी/मौलवी परीक्षा में इस बार कुल 66,780 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 49,882 ने परीक्षा दी और 42,439 सफल हुए. वहीं आलिम परीक्षा में कुल 21,302 छात्रों में से 18,541 ने हिस्सा लिया और 17,544 छात्र पास हुए.

इस तरह, कुल मिलाकर 2025 की मदरसा बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत रहा 87.66%. 68,423 में से 59,983 छात्र सफल रहे, जबकि 8,440 स्टूडेंट्स को असफल घोषित किया गया. इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में 33,869 लड़के और 34,554 लड़कियां थीं.

ये भी पढ़ें: UP Madarsa Board 12th Topper 2025: मदरसा बोर्ड के 12वीं टॉपर फुरकान की मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे

 

    follow whatsapp