CBSE 12th topper Vanshika marksheet: पेंटिंग, इंग्लिश सबमें 100 में 100! CBSE 12वीं में टॉप करने वाली बागपत की वंशिका की मार्कशीट देख चौंक जाएंगे
CBSE 12th topper Vanshika marksheet: वंशिका के पिता किसान हैं और छात्रा ने गांव के ही सीबीएसई स्कूल से पढ़ाई की है. अब सीबीएसई 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में वंशिका चौधरी ने कमाल कर दिया है और 2 सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर पाए हैं. देखिए इसकी मार्कशीट और जानिए वंशिका की कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News: पढ़ाई की लग्न हो और कुछ करने का जज्बा हो तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. बागपत की वंशिका चौधरी के लिए ये लाइन सही साबित होती है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में वंशिका चौधरी ने कमाल ही कर दिया. वंशिका को 500 में से 497 नंबर मिले. वंशिका ने पूरा जिला टॉप किया और अपने गांव-परिवार का भी नाम रोशन कर दिया.
वंशिका चौधरी बागपत के छपरौली क्षेत्र के लूम्ब गांव की रहने वाली है. वंशिका की पढ़ाई एल्पाइन पब्लिक स्कूल लूम्ब में ही हुई है. छात्रा का संबंध पूरी तरह से किसान परिवार से है. छात्रा के पिता अमित चौधरी किसान हैं और मां अनुज चौधरी गृहणी हैं. पूरा परिवार किसानी करता है. 2 भाई-बहन में वंशिका सबसे बड़ी है. अब वंशिका की वजह से ये परिवार सुर्खियों में आ गया है.
वंशिका की मार्कशीट देखिए
वंशिका चौधरी को इंग्लिश और राजनीतिक विज्ञान में 100 में से 100 नंबर मिले हैं. वंशिका को इकोनॉमिक्स में 100 में से 99, इतिहास में 100 में से 98, फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 96 और पेंटिंग में 100 में से 100 नंबर मिले.
यह भी पढ़ें...

वंशिका ने बताया सफलता का राज
वंशिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और कठिन परिश्रम को दिया. वंशिका ने बताया, लक्ष्य के प्रति समर्पण और लगातार मेहनत ही कामयाबी की कुंजी रही. वंशिका ने ये भी बताया कि वह आगे जाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में जाकर देश की सेवा करना चाहती है.
(बागपत से मनुदेव उपाध्याय के इनपुट के साथ)