लेटेस्ट न्यूज़

यूपी पुलिस में अब सभी पदों की भर्ती के लिए कराना होगा OTR, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया और इन स्टेप को फॉलो कीजिए

निष्ठा ब्रत

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 2000+ पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही UPPRPB ने सभी भर्तियों के लिए 31 जुलाई 2025 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिससे आवेदन प्रक्रिया अब और अधिक आसान और पारदर्शी होगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य में पुलिस विभाग के 2000 से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीखों की घोषणा कर दी है. UPPRPB ने बताया है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर महीने में कराए जाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और आसान बनाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली को भी 31 जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...