दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 2119 पदों पर निकली भर्ती, 151100 तक मिलेगी सैलरी, ये है लास्ट डेट
DSSSB ने 2025 के लिए 2,119 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानिए पात्रता, पदों की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और फीस.
ADVERTISEMENT

DSSSB Recruitment: दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में स्थायी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने साल 2025 के लिए एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2,119 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. विभिन्न विभागों में शिक्षण, तकनीकी, वैज्ञानिक और प्रशासनिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 7 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) तक DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
इस DSSSB भर्ती अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों में अनेक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. प्रमुख पदों में शामिल हैं, PGT इंग्लिश (पुरुष एवं महिला), PGT संस्कृत (पुरुष एवं महिला), PGT एग्रीकल्चर (केवल पुरुष), PGT हॉर्टिकल्चर (केवल पुरुष), और PGT इंजीनियरिंग ग्राफिक्स जैसे शिक्षण पद. इसके अलावा, मलेरिया इंस्पेक्टर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, और फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) जैसे चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य से जुड़े पद भी शामिल हैं. तकनीकी और वैज्ञानिक पदों की बात करें तो सहायक तकनीशियन, लैबोरेटरी तकनीशियन (दिल्ली जल बोर्ड), तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान) जैसे पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी. वहीं सुरक्षा सेवाओं के लिए वार्डर (केवल पुरुष) पद पर भी भर्ती प्रस्तावित है.
सभी पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी, योग्यता मानदंड और पात्रता शर्तें DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले संबंधित पद के लिए आवश्यक पात्रता का अवश्य अध्ययन करें.
यह भी पढ़ें...
कितनी मिलेगी सैलरी?
बता दें कि भर्ती किए गए पदों के लिए वेतन Rs.19,900 से Rs.1,51,100 तक निर्धारित है, जो पद और अनुभव के अनुसार 7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स पर आधारित होगा.
कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामान्य वर्ग एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में Rs.100 का भुगतान करना जरूरी है. वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwBD) और पात्र पूर्व सैनिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. शुल्क का भुगतान केवल SBI e-pay के माध्यम से ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है. ध्यान देने योग्य बात यह है कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा, चाहे किसी भी परिस्थिति में आवेदन निरस्त या अस्वीकृत क्यों न हो.
कैसे करें अप्लाई?
DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://dsssbonline.nic.in
पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो “New Registration” पर क्लिक करें.
लॉगिन कर के आवेदन फॉर्म भरें.
व्यक्तिगत, शैक्षणिक व अनुभव से संबंधित जानकारी दर्ज करें.
स्कैन किए गए आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड करें.
पदों का चयन करें और शुल्क भुगतान करें.
आवेदन जमा कर अंतिम प्रिंटआउट सेव करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के 281 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन