यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेज में 1253 असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, सारी डिटेल जानिए
उत्तर प्रदेश में राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू होगी. आवेदन 13 अक्टूबर तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. यह भर्ती यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जा रही है.
ADVERTISEMENT

UP Assistant Professor Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट कॉलेज में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है. यह भर्ती करीब पांच साल के लंबे अंतराल के बाद हो रही है. इस भर्ती के तहत राज्य सरकार की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की 1253 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इस भर्ती का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा किया जा रहा है, जिसका शॉर्ट नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है.
4 सितंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर यानी आज से शुरू होगी. उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, और इसी तारीख तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भी जमा किया जा सकता है. अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में कोई गलती सुधारनी हो तो उसके लिए 13 अक्टूबर तक संशोधन की सुविधा दी गई है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) के तहत होगी.
भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी
यह भर्ती विज्ञापन संख्या ए-7/ई-1/2025 के अंतर्गत निकाली गई है और कुल 1253 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों शामिल होंगे. विस्तृत अधिसूचना में विषयवार रिक्तियों, शैक्षिक योग्यता, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी दी जाएगी, जिसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ऐज लिमिट और पात्रता की शर्तें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम ऐज 21 साल और अधिकतम ऐज 40 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी. यानी वे अभ्यर्थी जिनका जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले या 1 जुलाई 2004 के बाद हुआ है, वे इस पद के लिए पात्र नहीं होंगे. हालांकि, उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग, दिव्यांगजन और अन्य श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
बता दें कि शैक्षणिक योग्यता की जानकारी अभी विस्तृत अधिसूचना में दी जाएगी, लेकिन आमतौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए UGC के मानकों के अनुसार संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (55% अंकों के साथ) और NET या PhD जरूरी होती है. चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.