यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेज में 1253 असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, सारी डिटेल जानिए
उत्तर प्रदेश में राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू होगी. आवेदन 13 अक्टूबर तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. यह भर्ती यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जा रही है.
ADVERTISEMENT

UP Assistant Professor Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट कॉलेज में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है. यह भर्ती करीब पांच साल के लंबे अंतराल के बाद हो रही है. इस भर्ती के तहत राज्य सरकार की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की 1253 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इस भर्ती का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा किया जा रहा है, जिसका शॉर्ट नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है.









