उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में मारा गया शूटर अरबाज

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में घायल अरबाज को SRN हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बता दें कि उमेश पाल और उनके गनर पर गोलियां बरसाने वाले शूटर्स की धरपकड़ के लिए UPSTF की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को यह एनकांउटर हुआ.

मालूम हो कि शुक्रवार की शाम जब उमेश पाल एक केस की सुनवाई के बाद अदालत से घर लौटे तो अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर ही उन पर हमला बोल दिया. उमेश पाल जैसे ही अपनी कार से नीचे उतर हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि हमलवार अदालत से ही उनका पीछा कर रहे थे. हमलावरों को देखते ही उमेश पाल सामने गली में अपने घर की ओर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए उन पर गोलियां बरसाई और बमबाजी भी की. इस हमले में उमेश पाल और उनके गनर संजय निषाद की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे उमेश पाल

आपको बता दें कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने धूमनगंज थाने में बाहुबली अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. राजू पाल बसपा के विधायक थे और साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह था. राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT