गणतंत्र दिवस 2025 पर उत्तर प्रदेश की झांकी ने लहराया परचम, महाकुंभ 2025 की थी थीम
Mahakumbh News: गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकाली गई यूपी की झांकी इस बार 'महाकुम्भ' की थीम पर आधारित थी.
ADVERTISEMENT

Republic Day Theme Kumbh Mela: गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकाली गई यूपी की झांकी इस बार 'महाकुम्भ' की थीम पर आधारित थी. परेड में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों और झांकियों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी ने ‘महाकुंभ 2025 - स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ थीम पर आधारित प्रस्तुति के लिए पहला स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
झांकी प्रतियोगिता के नतीजे
केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों, सेवाओं, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ के मार्चिंग टुकड़ियों का मूल्यांकन तीन स्वतंत्र जजों के पैनल द्वारा किया गया. झांकी के नतीजों में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की शीर्ष तीन झांकियां इस प्रकार रहीं.
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 - स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास
यह भी पढ़ें...
त्रिपुरा: 14 देवी-देवताओं की पूजा पर आधारित ‘खारची पूजा’
आंध्र प्रदेश: टिकाऊ लकड़ी के खिलौनों ‘एतिकोप्पका बोम्मालु’ पर आधारित
केंद्रीय मंत्रालयों में सर्वश्रेष्ठ झांकी
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय की झांकी ‘जनजातीय गौरव वर्ष’ को सर्वश्रेष्ठ झांकी का खिताब मिला. लोकप्रिय पसंद श्रेणी में यूपी को दूसरा स्थान मिला. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान MyGov पोर्टल पर आयोजित ऑनलाइन पोल में जनता ने भी झांकियों और मार्चिंग टुकड़ियों के लिए मतदान किया. इस श्रेणी में गुजरात की झांकी ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ को पहला स्थान मिला. जबकि उत्तर प्रदेश की झांकी दूसरे स्थान पर रही.
मार्चिंग टुकड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- सेनाओं में: जम्मू-कश्मीर राइफल्स को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया.
- CAPF/अन्य बलों में: दिल्ली पुलिस मार्चिंग टुकड़ी को चुना गया.
- लोकप्रिय पसंद में, सेवाओं में सिग्नल्स कंटिंजेंट और CAPF में सीआरपीएफ मार्चिंग टुकड़ी ने बाजी मारी.
उत्तर प्रदेश की झांकी की खासियत
उत्तर प्रदेश की झांकी में महाकुंभ 2025 की भव्यता को दर्शाया गया, जो ‘विरासत और विकास’ के संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास था. इस झांकी ने सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अनूठा संगम पेश कियाजिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
गणतंत्र दिवस पर मिले इस सम्मान ने उत्तर प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. मुख्यमंत्री ने झांकी को तैयार करने वाले कलाकारों और टीम को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के लिए गौरव का पल बताया.











