भतीजे अखिलेश, बहू डिंपल का साथ देने का हुआ नुकसान? सरकार ने घटा दी शिवपाल यादव की सुरक्षा
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की सुरक्षा घटा दी है. बता दें कि सरकार ने शिवपाल सिंह यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा कर दी है. इस संबंध में पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है.
आपको बता दें कि जसवंतनगर (Jaswantnagar) विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव को पहले जेड श्रेणी (Z Security) की सुरक्षा मिली हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद शिवपाल यादव की सिक्योरिटी को लेकर यह फैसला लिया गया है. उपचुनाव के बीच में अचानक शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटाना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है.
अखिलेश से बढ़ी करीबी
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि कही शिवपाल यादव के अखिलेश यादव से बढ़ती करीबी के बाद तो सरकार ने यह फैसला नहीं लिया है? बता दें कि हाल ही में चाचा-भतीजे के बीच दूरियां कम हुई हैं और दोनों एक मंच पर आए हैं.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि शिवपाल यादव मैनपुरी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. शिवपाल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं.
क्या होती है जेड और वाई श्रेणी की सुरक्षा
आपको बता दें कि जेड श्रेणी की सुरक्षा 22 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात होते हैं. इस सुरक्षा में 5 एनएसजी कमांडो हर समय मौजूद रहते हैं. तो वहीं वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था में 4 से 8 सुरक्षाकर्मी होते हैं. इनके साथ 1 या 2 कमांडो हर वक्त मौजूद रहते हैं.
मैनपुरी उपचुनाव: CM योगी की करहल रैली में लग सकता है शिवपाल को झटका? जानिए भाजपा का प्लान