यूपी के मुरादाबाद में हुआ था सबिह खान का जन्म, आज वो बने Apple के नए COO... ये है उनकी पूरी कहानी

यूपी तक

Sabih Khan Apple New COO: भारतीय मूल के सबीह खान बने Apple के नए COO! मुरादाबाद में जन्मे सबीह अब संभालेंगे कंपनी के ऑपरेशंस की कमान. जानें Apple में उनके 30 साल के शानदार सफर और शिक्षा के बारे में.

ADVERTISEMENT

Sabih Khan
Sabih Khan
social share
google news

Sabih Khan Apple New COO: टेक दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple Inc. में भारतीय मूल के सबीह खान को एक बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. कंपनी ने ऐलान किया है कि सबीह खान अब चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) का पद संभालेंगे. यह खबर भारत के लिए भी गर्व का विषय है, क्योंकि सबीह खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था. 

सबीह खान का Apple में रहा है शानदार सफर

सबीह खान को साल 2019 में Apple की कार्यकारी टीम में ऑपरेशन सेक्शन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की बड़ी जिम्मेदारी मिली थी. इस पद पर रहते हुए, उन्होंने Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी, प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स सहित कई अहम विभागों की कमान संभाली.

1995 में एप्पल से जुड़े थे सबीह खान

सबीह खान ने साल 1995 में Apple कंपनी के साथ अपना सफर शुरू किया था और अब तक वे कंपनी में 30 साल की लंबी और सफल सेवा दे चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कंपनी के भीतर कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. 

यह भी पढ़ें...

सबीह खान ने कहां से की है पढ़ाई?

सबीह खान की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने Tufts University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है. 

जेफ विलियम्स की जगह लेंगे सबीह खान

सबीह खान जेफ विलियम्स की जगह लेंगे. जेफ विलियम्स इस महीने अपने पद से हट जाएंगे और इस साल के अंत में रिटायर हो जाएंगे. जेफ विलियम्स ने Apple के लिए 27 साल तक सेवा दी है. रिटायरमेंट तक वह कंपनी की डिजाइन टीम की कमान संभालेंगे और इस दौरान सीधे CEO टिम कुक को रिपोर्ट करेंगे. उनके रिटायरमेंट के बाद, डिजाइन टीम सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करेगी. यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब Apple अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे नए टैरिफ चुनौतियों का सामना कर रहा है और AI के क्षेत्र में भी बड़ी तैयारी कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: आगरा में ADA बना रहा नई टाउनशिप अटलपुरम, पहले चरण में सिर्फ 637 प्लॉट, स्टेप-बाइ-स्टेप जानें इन्हें खरीदने का तरीका

    follow whatsapp