हमारे बप्पा को कमरे में बंद कर दिया... लखनऊ पहुंचीं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने किया विस्फोटक दावा
UP News: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का कल रात लखनऊ में अपनी बहन साध्वी सिंह से विवाद हुआ था. अब भानवी सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी के बाहुबली और कुंडा रियासत से संबंध रखने वाले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल कल रात लखनऊ में भानवी सिंह अपने बुजुर्ग माता-पिता से मिलने के लिए अपनी छोटी बहन साध्वी सिंह के घर गईं. मगर यहां उनके लिए गेट नहीं खोला गया. बताया जा रहा है कि भानवी सिंह के साथ उनकी बड़ी बहन भी थीं. इसके बाद मौके पर पुलिस आ गई और बवाल हो गया.
अब इस पूरे मामले को लेकर भानवी सिंह ने सोशल मीडिया X पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ अपने माता-पिता से मिलने गई थीं. दोनों बुजुर्ग हैं. उनका ये भी कहना है कि उनकी छोटी बहन ने उनके पिता को कमरे में बंद कर दिया था.
भानवी सिंह ने क्या कहा?
सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए भानवी सिंह ने लिखा, हमारी बड़ी बहन और हम कल अपने बुज़ुर्ग माता-पिता से मिलने उनके घर गए. हमने शांति से दरवाज़ा खटखटाया, घंटी बजाई, लेकिन दरवाज़ा खोलने के बजाय हमारी छोटी बहन ने फिर से पुलिस बुला ली.
उन्होंने आगे लिखा, यह पहली बार नहीं है. पहले भी वो पुलिस और मीडिया को बुलाकर झूठा प्रचार करती रही है जैसे कि हमारी बडी बहन और हम अपने ही माँ-बाप से मिलने कोई "हाई वोल्टेज ड्रामा" करने गए हों.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: लखनऊ में अपनी बहन साध्वी और मां-पिता से मिलने गईं थी राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह, देर रात हुआ खूब बवाल
बप्पा को कमरे में बंद कर दिया गया- भानवी सिंह
भानवी सिंह ने आगे लिखा, हमारे बप्पा (पिता) को कमरे में बंद कर दिया गया था, और चूंकि वे सुन नहीं सकते, उन्हें पता भी नहीं चला कि हमारी बडी बहन और हम मिलने आए थे. मां ने कामवाली से कहा कि वो हमारी बडी बहन और हमसे मिलना चाहती हैं, लेकिन उन्हें भी रोका गया. दरवाज़ा नहीं खोला गया.
अपनी बात रखते हुए भानवी सिंह ने आगे लिखा, हम अब दो वीडियो साझा कर रहे जिसमें कामवाली सच्चाई बता रही है, और एक ऑडियो क्लिप जिसमें हमारी बडी बहन बहुत विनम्रतापूर्वक दरवाज़े पर खड़े होकर बार-बार कह रही हैं कि हम लोग को अम्मा - बप्पा से मिलने दिया जाए. क्या अपने बुज़ुर्ग माता-पिता से मिलने जाना अब अपराध है? क्या पुलिस और मीडिया का इस तरह से दुरुपयोग उचित है?
भानवी सिंह ने साफ लिखा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया जाए. वहां कोई हाई बोल्टेज ड्रामा नहीं हुआ था. भानवी सिंह ने लिखा कि वह लोग सिर्फ अपने माता-पिता से मिलना चाहते हैं. सम्मानपूर्वक और शांति से. कृपया इसे राजनीति या नाटक न बनाएं.
कल रात लखनऊ में हुआ क्या था?
दरअसल भानवी सिंह कल रात लखनऊ के सिल्वर ओक अपार्टमेंट अपनी बहन साध्वी सिंह और मां से मिलने पहुंची. मगर उनके लिए घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ. उन्होंने काफी देर तक अपार्टमेंट के बाहर खड़े होकर विरोध जताया. भानवी सिंह का दावा है कि उसकी बहन ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया और भानवी सिंह को वापस भेज दिया. भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह का आरोप है कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह लगातार घर पर आकर मां-बाप और उन्हें धमकाती हैं. वह प्रॉपर्टी लेने के लिए भी लगातार धमकियां दे रही हैं. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर अब भानवी सिंह का भी पक्ष सामने आ गया है.
आपको ये भी बता दें कि भानवी सिंह का अपने पति राजा भैया से भी विवाद चल रहा है और दोनों का तलाक केस भी कोर्ट में हैं. यहां भी भानवी सिंह ने राजा भैया के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके अन्य महिलाओं के साथ संबंधों का भी आरोप है.