उत्तर प्रदेश में अब महिलाओं की तरह इन लोगों को भी मिलेगी स्टांप ड्यूटी में छूट, कर दिया गया ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप और पंजीकरण विभाग की बैठक के दौरान स्टांप छूट को नए लाभार्थी वर्ग तक बढ़ाए जाने का ऐलान किया.
ADVERTISEMENT

cm yogi,
उत्तर प्रदेश में अब पूर्व सैनिकों और दिव्यांगजनों को स्टांप ड्यूटी में छूट देने का ऐलान किया गया है. पहले यह छूट सिर्फ महिलाओं को मिला करती थी. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप और पंजीकरण विभाग की बैठक के दौरान स्टांप छूट को नए लाभार्थी वर्ग तक बढ़ाए जाने का ऐलान किया. आधिकारिक बयान में बताया गया है कि पांच जिलों में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट के नतीजे अच्छे आए हैं. ऐसे में सीएम योगी ने सभी जिलों में 20 हजार रुपये से अधिक के पंजीकरण शुल्क का ई-पेमेंट अनिवार्य करने का निर्देश दिया है.









