राहुल गांधी की फिर बढ़ेगी मुश्किलें! सावरकर पर टिप्पणी के मामले लखनऊ में होगी सुनवाई

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : लखनऊ में सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट ने एक ममाले में नोटिस जारी किया गया है. जिला सत्र न्यायालय ने नोटिस जारी किया है. जिसकी अगली सुनवाई 1 नवम्बर को तारीख निश्चित की है. साथ यह एमपी-एमएलए कोर्ट में ममाले को स्थांतरित कर दिया है.

राहुल गांधी की फिर बढ़ेगी मुश्किलें!

जानकारी के मुताबिक परिवादी नृपेंद्र पाण्डेय द्वारा विपक्षी राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय के समक्ष एक परिवाद दाखिल किया था.नृपेंद्र पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विपक्षी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महानायक क्रांतिवीर विनायक दामोदर सावरकर पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें अंग्रेजों से पेंशन लेने वाला तथा अंग्रेजों का नौकर सहित मददगार बताया था. विपक्षी ने सोची समझी रणनीति तथा षड्यंत्र के तहत सावरकर को अपमानित करने के उद्देश्य से 17 नवंबर 2022 को अकोला महाराष्ट्र में प्रेस कांफ्रेंस कर सार्वजनिक मंच से सावरकर के विरुद्ध दोषारोपण कर समाज में वैमनस्यता फैलाने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था.

लखनऊ में होगी सुनवाई

नृपेंद्र पाण्डेय ने आगे बताया कि राहुल गांधी के बयान पर दाखिल परिवाद को निचली अदालत ने 14 जून 2023 को गुण-दोष के आधार पर खारिज कर दिया गया था. जिसके बाद अब याचिका स्वीकार करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध दाखिल आपराधिक परिवाद को खारिज किए जाने के निचली अदालत के आदेश के विरुद्ध जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी के समक्ष आपराधिक निगरानी दायर की गई है. और सांसद राहुल गांधी समेत अन्य लोगो को नोटिस जारी किया है, जिसकी सुनवाई 1 नवम्बर को तारीख तय की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT