यूपी के कई शहरों को कोहरे ने ढंका... बस्ती, महराजगंज समेत प्रदेश के इन हिस्सों के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
14-16 दिसंबर 2025 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की संभावना है, जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में भी कोहरा रहेगा और यलो अलर्ट है.
ADVERTISEMENT

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. Fसके चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाके घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
पूर्वी यूपी में 'ऑरेंज अलर्ट'
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 से 16 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत अधिक संभावना है. खास तौर पर 14 और 15 दिसंबर को इन इलाकों में बहुत घना कोहरा रहेगा.
IMD ने यूपी के इन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है: बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया. इन जिलों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इससे यातायात और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
इन जिलों के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया गया है:
बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया. इन क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाया रहेगा.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 14 से 16 दिसंबर तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा.
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 18 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. तापमान की बात करें तो, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे ठंड से हल्की राहत मिलेगी. महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. हालांकि, मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: यूपी BJP का अध्यक्ष बनना तय होते ही पंकज चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दे दिया बड़ा बयान, ये बोले











