नोएडा: दिवाली पर घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, नहीं तो हो जाएंगे परेशान!

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा पुलिस ने दिवाली के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. अगर आप दिवाली पर नोएडा की सड़कों पर अपनी गाड़ी लेकर निकलने की सोच रहे हैं तो उससे पहले ये ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

  1. अट्टा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, सैक्टर 18 मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल और आसपास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी.
  2. अट्टापीर चौक से कार मार्केट सैक्टर 28 और अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा, जो पहले से ही लागू है.
  3. आमजन और वाहन चालक अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, ब्रहमपुत्र मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति/चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गुरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में और इसके अतिरिक्त सैक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे.
  4. लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर के आसपास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाए जाने पर ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी और वाहन को मार्ग से नहीं हटाये जाने पर क्रेन द्वारा उठाकर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी.
  5. अट्टा मार्किट सैक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सैक्टर 27, सैक्टर 18, जी0आई0पी0 मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सैक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना और दादरी पर आवश्यकतानुसार ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन करेगी.
  6. यातायात संबंधी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर मदद भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT