प्यार बना हत्याकांड की वजह! कासगंज के अंकुर का था गांव में अफेयर, अब खेत में मिली लाश, ये पता चला 

देवेश सिंह

UP News: रात के समय कासगंज का अंकुर किसी से मिलने के लिए घर से बाहर गया था. मगर सुबह उसकी लाश खेत में मिली. उसके साथ क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Kasganj, Kasganj News, Kasganj crime news, Kasganj police, up news, up crime, up crime news
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां अंकुर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया, जब युवक रात के समय अपने घर से बाहर निकला. इसके बाद वह घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव बरामद किया गया. बता दें कि अंकुर का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

ये पूरा मामला कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली से सामने आया है. यहां सुबह के समय अंकुर नामक युवक का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. शव के पास अंकुर की साइकिल और अन्य समान भी बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. 

ये भी पढ़ें: कानपुर की डॉक्टर अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले एक और इंजीनियर मयंक की भी हो चुकी मौत! क्या हुआ था उसके साथ?

यह भी पढ़ें...

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह?

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक अंकुर का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था. बताया जा रहा है कि बीती रात अंकुर घर से यह कहकर निकला था कि वह बाहर जा रहा है. मगर फिर वह वापस नहीं लौटा. माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग की हत्याकांड की वजह हो सकती है. सवाल ये है कि अंकुर रात को किससे मिलने गया था? इसकी जांच पुलिस कर रही है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर राजेश भारती (ASP कासगंज) ने बताया, नरदोली गांव में युवक का शव मिला था. केस दर्ज कर लिया गया है. प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही केस का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

    follow whatsapp