कानपुर की डॉक्टर अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले एक और इंजीनियर मयंक की भी हो चुकी मौत! क्या हुआ था उसके साथ?

रंजय सिंह

UP News: कानपुर की डॉक्टर अनुष्का तिवारी लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. हेयर ट्रांसप्लांट के बाद जिस तरह से विनीत दुबे की मौत हुई है, उसने सभी को चौंकाया है. अब डॉ अनुष्का का एक कांड और सामने आया है. जानिए 6 महीने पहले मयंक कटिहार के साथ क्या हुआ था?

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur News, Kanpur Viral news, Kanpur hair transplant, Kanpur Dr Anushka Tiwari, Kanpur Dr Anushka Tiwari case, death of hair transplant, up news, कानपुर, हेयर ट्रांसप्लांट, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

Kanpur: कानपुर की हेयर ट्रांसप्लांट डॉक्टर अनुष्का तिवारी गायब हैं. पुलिस बयान के लिए उन्हें बुला रही है. मगर डॉक्टर नहीं आ रही हैं. डॉक्टर अनुष्का ने अपना क्लिनिक भी बंद कर दिया है. फिलहाल डॉक्टर कहां हैं? ये किसी को नहीं पता. मगर अब इस डॉक्टर के नए-नए कांड सामने आ रहे हैं. 

हाल ही में पनकी पावर हाउस में इंजीनियर रहे विनीत दुबे ने डॉक्टर अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था, जिसके बाद उन्हें इन्फेक्शन हो गया था और उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक की पत्नी ने डॉक्टर अनुष्का के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. अब सामने आया है कि डॉ अनुष्का के इलाज की वजह से 6 महीने पहले भी एक मौत हुई थी. 18 नवंबर 2024 के दिन एक इंजीनियर की मौत उस समय हुई थी, जब डॉ अनुष्का तिवारी ने 24 घंटे पहले ही उनका हेयर ट्रांसप्लांट किया था और वह बीमार हो गए थे. 

अब ये परिवार सामने आया है. परिवार का कहना है कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद उनके बेटे का चेहरा सूज गया था. परिवार ने डॉक्टर को फोन किया तो डॉक्टर ने कहा कि सब ठीक है. मगर सूजन बढ़ती गई. इसके बाद डॉक्टर अनुष्का ने फोन उठाना बंद कर दिया और सारे नंबर ब्लॉक मार दिए. कुछ देर बाद बेटे की मौत हो गई. अब परिवार अपने लिए भी न्याय की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट करवाते समय इंजीनियर विनीत दुबे की कैसे हुई मौत? कानपुर का ये मामला चौंका देगा

मयंक कटिहार के साथ क्या हुआ था?

फर्रुखाबाद के रहने वाले मयंक कटिहार की मां और भाई को आज भी 18 नवंबर और 19 नवंबर का दिन याद है. इन 2 दिनों के अंदर मयंक कटिहार की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी. मयंक की मां प्रमोदिनी कटिहार ने रोते हुए बताया,  मेरे बेटे ने 18 नवंबर के दिन डॉक्टर अनुष्का तिवारी के यहां हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. दिन के 2 बजे छोटा बेटा मयंक को लेने पहुंचा. उस समय ठीक मयंक ठीक था. डॉक्टर ने दर्द की दवा दे दी.

क्लिनिक से बाहर आने के बाद बेटे के सिर में दर्द होना शुरू हो गया. डॉक्टर ने फिर कहा कि दवाई खा लेना, सब सही हो जाएगा. मगर बेटे के चेहरे की सूजन लगातार बढ़ती गई. पीड़ित मां ने बताया कि हमने डॉक्टर अनुष्का को कई फोन किए. मगर वह कहती रही की सब ठीक है. सब सही हो जाएगा. जब सूजन ज्यादा हुई तो डॉक्टर ने कहा कि हार्ट के डॉक्टर को दिखा लो. हम फौरन हार्ट के डॉक्टर को दिखाने पहुंचे. मगर डॉक्टर ने सब सही बताया. फिर डॉ अनुष्का ने हमें अपने क्लिनिक बुला लिया.

ये भी पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट के बाद कानपुर के इंजीनियर विनीत दुबे की मौत! उसकी डॉक्टर अनुष्का तिवारी को लेकर अब ये पता चला

'बेटे का पूरा चेहरा सूज गया'

पीड़ित मां का कहना है कि डॉक्टर अनुष्का से बात करने के कुछ ही देर बाद उनके बेटे की मौत हो गई. उसका चेहरा पूरा सूज गया था और आंखें बाहर निकल रही थी. परिवार का कहना है कि उनके बेटे की मौत डॉक्टर अनुष्का के इलाज से ही हुई है. परिवार का आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर ने उनका नंबर ही ब्लॉक कर दिया और कभी उनसे बात नहीं की. परिवार ने अब अपने लिए इंसाफ की मांग की है और वह डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता है.

    follow whatsapp