लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में KDA की शताब्दीनगर और जवाहरपुरम योजना में कितने प्लॉट्स खाली, ये है रजिस्ट्रेशन अमाउंट

यूपी तक

KDA News: KDA ने अपनी शताब्दी नगर (सेक्टर-3 और 4) और जवाहरपुरम (सेक्टर-1, 1ए और 4) योजनाओं में कुल 464 आवासीय प्लॉट्स के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2025 है.

ADVERTISEMENT

This is not a one-off story. Many homebuyers, especially first-timers, underestimate the importance of legal paperwork when purchasing a property.
KDA Plots Schme
social share
google news

KDA News: कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने अपनी शताब्दीनगर और जवाहरपुरम योजना में प्लॉट्स की सूची जारी की है. KDA ने बताया है कि इन दोनों योजनाओं में 464 प्लॉट्स खाली हैं. KDA के अनुसार, इन प्लॉट्स को लॉटरी के जरिए आवंटित किया जाएगा. प्राधिकरण ने इसे प्लॉट्स पाने का एक 'स्वर्णिम अवसर' बताया है. इस योजना के लिए पंजीकरण 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गया है और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2025 है. इच्छुक लोग KDA की आधिकारिक वेबसाइट (www.kdaindia.co.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए खबर में आगे आपको बताते हैं कि शताब्दीनगर और जवाहरपुरम योजना कितने-कितने प्लॉट्स खाली हैं. 

किस योजना में कितने प्लॉट्स खाली?

  • शताब्दी नगर सेक्टर-3 में 8 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि  1400000.00 रुपये है. 
  • शताब्दी नगर सेक्टर-3 में 15 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 450000.00 रुपये है. 
  • शताब्दी नगर सेक्टर-3 में 51 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 240000.00 रुपये है. 
  • जवाहरपुरम सेक्टर-4 में 20 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 1107000.00 रुपये है. 
  • जवाहरपुरम सेक्टर-4 में 22 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 738000.00 रुपये है. 
  • जवाहरपुरम सेक्टर-4 में 99 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 597780.00 रुपये है. 
  • जवाहरपुरम सेक्टर-4 में 59 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 415125.00 रुपये है. 
  • जवाहरपुरम सेक्टर-1 में 46 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 415125.00 रुपये है. 
  • जवाहरपुरम सेक्टर-1 में 43 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 415125.00 रुपये है. 
  • जवाहरपुरम सेक्टर-1 में 18 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 332100.00 रुपये है. 
  • जवाहरपुरम सेक्टर-1 में 83 प्लॉट्स खाली हैं, जिनकी पंजीकरण राशि 221400.00 रुपये है. 

प्लॉट्स का आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया और लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. योजना की कुछ मुख्य शर्तें इस प्रकार हैं:

  1. आवेदकों को लोन की सुविधा और ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प मिलेगा.
  2. अगर किसी को कॉर्नर का प्लॉट मिलता है, तो उसे 10% अतिरिक्त धनराशि देनी होगी.
  3. लॉटरी की सूचना सभी आवेदकों को समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में 72 सस्ते सरकारी फ्लैट की चाबी लोगों को मिली, जानें किस जाति को गए कितने फ्लैट

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp