कानपुर में KDA इन 2 योजनाओं में बेचेगा 464 प्लॉट्स... ये है उनका रेट और साइज
KDA News: KDA ने अपनी शताब्दी नगर (सेक्टर-3 और 4) और जवाहरपुरम (सेक्टर-1, 1ए और 4) योजनाओं में कुल 464 आवासीय प्लॉट्स के लिए आवेदन मांगे हैं. पूरी डिटेल्स यहां देखिए.
ADVERTISEMENT

Kanpur Devlopment Authority News: कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने प्लॉट्स बेचने की शानदार योजनाएं लॉन्च की हैं. इन योजनाओं के तहत लॉटरी के जरिए 464 भूखंड (प्लॉट) आवंटित किए जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और नवंबर तक चलेगी. KDA ने अपनी शताब्दी नगर (सेक्टर-3 और 4) और जवाहरपुरम (सेक्टर-1, 1ए और 4) योजनाओं में कुल 464 आवासीय भूखंडों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये प्लॉट लॉटरी के माध्यम से दिए जाएंगे. प्राधिकरण ने इसे भूखंड पाने का एक 'स्वर्णिम अवसर' बताया है
क्या है आवेदन की प्रक्रिया और तारीखें
इस योजना के लिए पंजीकरण 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गया है और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2025 है. इच्छुक लोग KDA की आधिकारिक वेबसाइट (www.kdaindia.co.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण पुस्तिका (रजिस्ट्रेशन बुकलेट) डाउनलोड की जा सकती है.
योजना की मुख्य बातें और शर्तें
इस आवासीय योजना में अलग-अलग आकार के भूखंड उपलब्ध हैं, जिनमें 60 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के प्लॉट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें किस योजने में कितने प्लॉट्स खाली हैं

प्लॉट्स का आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया और लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. योजना की कुछ मुख्य शर्तें इस प्रकार हैं:
- आवेदकों को लोन की सुविधा और ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प मिलेगा.
 - अगर किसी को कॉर्नर का प्लॉट मिलता है, तो उसे 10% अतिरिक्त धनराशि देनी होगी.
 - लॉटरी की सूचना सभी आवेदकों को समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से दी जाएगी.
 











