ईरान की फाइजा ने की थी मुरादाबाद के दिवाकर से शादी, अब उसे सास कर रही परेशान? इस बात को लेकर है विवाद
मुरादाबाद में यूट्यूबर पंकज दिवाकर और उनकी ईरानी पत्नी फाइजा का पारिवारिक विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है. फाइजा ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और धमकी के आरोप लगाए हैं, जबकि ससुरालवालों ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.
ADVERTISEMENT

मुरादाबाद में एक यूट्यूबर परिवार का पारिवारिक विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है. ईरान की रहने वाली फाइजा और मुरादाबाद के यूट्यूबर पंकज दिवाकर की मुलाकात दो साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी. इसके बाद यह रिश्ता प्यार में बदला और दोनों ने शादी करली. कभी प्यार और भरोसे से शुरू हुआ यह रिश्ता अब आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है. फाइजा ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि ससुराल पक्ष ने इन सभी दावों को बेबुनियाद बताया है.
फाइजा ने लगाए ये आरोप
ईरान की रहने वाली फाइजा ने महिला थाने पहुंचकर अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही सास और ननदें उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही हैं. फाइजा ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर आए दिन झगड़ा किया जाता है और विरोध करने पर धमकियां भी दी जाती हैं. उन्होंने पुलिस से ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सास ने झुठलाए सभी आरोप
वहीं, पंकज दिवाकर की मां कुंता देवी ने बहू फाइजा के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. कुंता देवी का कहना है कि उनका बेटा और बहू दोनों मिलकर उन पर घर बेचने का दबाव बना रहे हैं ताकि मकान बेचकर मिले पैसे लेकर ईरान जा सकें. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मकान बेचने से मना किया तो दोनों ने उनके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया. कुंता देवी ने यह भी कहा कि “फाइजा अंग्रेजी में गालियां देती है, जो हमें समझ नहीं आतीं.”
यह भी पढ़ें...
दो बार जा चुका है बेटा ईरान
कुंता देवी ने बताया कि उनका बेटा पंकज पहले भी दो बार ईरान जा चुका है और हर बार लाखों रुपये लेकर गया था. अब जब उनके पास पैसे नहीं हैं तो वह घर बेचने की बात कर रहे हैं.
वहीं पंकज दिवाकर ने कहा कि वह अब फाइजा के साथ ईरान जाकर बसने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि “मां से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि हमें देश छोड़ना पड़ रहा है. फाइजा का परिवार हमें सपोर्ट कर रहा है, वहीं जाकर हम नई जिंदगी शुरू करेंगे.”
पुलिस ने की सुलह करवाने की कोशिश
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की और समझौते का प्रयास किया. बातचीत के बाद पंकज दिवाकर ने मीडिया से कहा कि “हमने एसपी सर के समझाने पर फैसला किया है कि मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे. यह पारिवारिक विवाद है, जिसे हम आपस में सुलझाना चाहते हैं.”
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर बातचीत कराई गई है. फाइजा को भरोसा दिलाया गया है कि उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. अगर वह अपने घर लौटना चाहती है, तो पुलिस उसकी मदद करेगी.
यह भी पढ़ें: हापुड़ की मशहूर यूट्यूबर वंशिका अब अपने पिता को गालियां देती नजर आई, बोली- जा डूब कर मर जा











