ईरान की फाइजा ने की थी मुरादाबाद के दिवाकर से शादी, अब उसे सास कर रही परेशान? इस बात को लेकर है विवाद
मुरादाबाद में यूट्यूबर पंकज दिवाकर और उनकी ईरानी पत्नी फाइजा का पारिवारिक विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है. फाइजा ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और धमकी के आरोप लगाए हैं, जबकि ससुरालवालों ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.
ADVERTISEMENT

मुरादाबाद में एक यूट्यूबर परिवार का पारिवारिक विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है. ईरान की रहने वाली फाइजा और मुरादाबाद के यूट्यूबर पंकज दिवाकर की मुलाकात दो साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी. इसके बाद यह रिश्ता प्यार में बदला और दोनों ने शादी करली. कभी प्यार और भरोसे से शुरू हुआ यह रिश्ता अब आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है. फाइजा ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि ससुराल पक्ष ने इन सभी दावों को बेबुनियाद बताया है.









