लेटेस्ट न्यूज़

हापुड़ की मशहूर यूट्यूबर वंशिका अब अपने पिता को गालियां देती नजर आई, बोली- जा डूब कर मर जा

देवेंद्र शर्मा

Hapur News: हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका का एक और वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में वह अपने पिता को गालियां देती नजर आ रही है. जानें इस वीडियो में क्या-क्या दिखा.

ADVERTISEMENT

Vanshika
Vanshika
social share
google news

Hapur News: हापुड़ की फेमस यूट्यूबर वंशिका एक नए वीडियो सुर्खियों में आ गया है. इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ अभद्र व्यवहार करती और उन्हें गालियां देती नजर आ रही है. वीडियो में वंशिका के पिता कहते हैं, 'मैं तेरी शक्ल तक देखना नहीं चाहता,' जिसके जवाब में वंशिका चिल्लाती है, 'जा डूब कर मर जा.' इस दौरान वंशिका की मां भी मौके पर मौजूद थीं. यह वीडियो परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि, यह विवाद कब का है यह अभी स्पष्ट नहीं है. 

यह पहली बार नहीं है जब वंशिका का ऐसा अभद्र व्यवहार सामने आया है. 6 नवंबर को भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी मां बंटी देवी से हाथापाई और उनकी पिटाई करती दिखी थी. उस वीडियो में वंशिका चिल्ला रही थी 'ये घर मेरा है, प्लॉट मेरा है.' वह अपनी मां को थप्पड़ भी मारती, बाल खींचती और गला दबाने की कोशिश करती भी नजर आई थी. यूट्यूबर की मां का आरोप है कि वंशिका ने उनसे पैसे मांगे थे और मना करने पर उन पर हमला किया. 

वंशिका ने अपनी कमाई से बॉयफ्रेंड के लिए खरीदी कार?

मां बंटी देवी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वंशिका पिछले दो साल से अपने मैनेजर बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. उसने अपनी कमाई से एक कार और स्कूटर भी कथित बॉयफ्रेंड के नाम पर खरीदा है. मां का आरोप है कि अब वंशिका और उसका बॉयफ्रेंड परिवार के घर और प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें...

कौन है वंशिका

वंशिका अपने यूट्यूब चैनल पर डांस, फैशन और व्लॉगिंग से पैसे कमाती है. उसके चैनल पर 1.90 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 7.42 लाख फॉलोअर्स हैं. परिवार का कहना है कि सफलता मिलने के बाद से उसके व्यवहार में बदलाव आया है.  

इस मामले पर जब हमने वंशिका का पक्ष जानने के लिए कॉल किया तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वंशिका के मैनेजर अभिषेक की मां ने भी बात करने से मना करते हुए बताया कि वे दोनों दिल्ली फ्लैट पर हैं. 

जबकि वहीं हापुड नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वंशिका की मां ने अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामला पारिवारिक संपत्ति विवाद का है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हापुड़ की मशहूर यूट्यूबर वंशिका ने तो अपनी मां को ही पीट दिया! फिर घरवालों ने सुनाई इसकी हैरान कर देने वाली कहानी

 

    follow whatsapp