लेटेस्ट न्यूज़

हापुड़ की मशहूर यूट्यूबर वंशिका अब अपने पिता को गालियां देती नजर आई, बोली- जा डूब कर मर जा

देवेंद्र शर्मा

Hapur News: हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका का एक और वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में वह अपने पिता को गालियां देती नजर आ रही है. जानें इस वीडियो में क्या-क्या दिखा.

ADVERTISEMENT

Vanshika
Vanshika
social share

Hapur News: हापुड़ की फेमस यूट्यूबर वंशिका एक नए वीडियो सुर्खियों में आ गया है. इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ अभद्र व्यवहार करती और उन्हें गालियां देती नजर आ रही है. वीडियो में वंशिका के पिता कहते हैं, 'मैं तेरी शक्ल तक देखना नहीं चाहता,' जिसके जवाब में वंशिका चिल्लाती है, 'जा डूब कर मर जा.' इस दौरान वंशिका की मां भी मौके पर मौजूद थीं. यह वीडियो परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि, यह विवाद कब का है यह अभी स्पष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें...