हेयर ट्रांसप्लांट करवाते समय इंजीनियर विनीत दुबे की कैसे हुई मौत? कानपुर का ये मामला चौंका देगा

रंजय सिंह

UP News: कानपुर में इंजीनियर विनीत दुबे ने 11 मार्च के दिन ही अपनी पीएचडी पूरी की थी. मगर 15 मार्च के दिन उनकी मौत हो गई. उनकी मौत का कारण हेयर ट्रांसप्लांट बना. जानिए आखिर उनके साथ क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur News, Kanpur Viral News, Kanpur viral, up news, up viral news, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, हेयर ट्रांसप्लांट
UP News
social share
google news

Kanpur News: हेयर ट्रांसप्लांट का तरीका इन दिनों खूब प्रचलित है. जिन लोगों के बाल गिर चुके होते हैं या जो लोग कम बालों से परेशान होते हैं, वह अक्सर हेयर ट्रांसप्लांट का तरीका अजमाते हैं और वापस बाल पाने की कोशिश करते हैं. मगर अब उत्तर प्रदेश के कानपुर से जो मामला सामने आय़ा है, वह आपको चौंका देगा. यहां हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई. 

अब मृतक इंजीनियर की पत्नी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की, जिसके बाद पुलिस ने हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर अनुष्का तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया. ये केस मृतक की पत्नी की तरफ से दर्ज किया गया है. आगे खबर में जानिए कि आखिर कैसे हेयर ट्रांसप्लांट इंजीनियर विनीत दुबे की मौत की वजह बना?

इंजीनियर विनीत दुबे के साथ क्या हुआ?

कानपुर के पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता के पद पर इंजीनियर विनीत दुबे पोस्टिंग थे. उनकी पत्नी जय दुबे का कहना है कि उनके पति गोरखपुर के रहने वाले थे. पत्नी ने बताया, वह दोनों बच्चों को लेकर मायके गई थी. इसी दौरान 12 मार्च के दिन कल्याणपुर की डॉक्टर अनुष्का तिवारी से संपर्क करके पति ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया. डॉक्टर तिवारी ने खुद ही पति से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें...

मृतक की पत्नी ने बताया, हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान ही पति के चेहरे पर सूजन आ गई और उनकी हालत बिगड़ गई. ये देख डॉक्टर ने उनको दूसरी जगह इलाज करवाने की सलाह दी और उन्हें  सर्वोदय नगर के बड़े प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया. यहां डॉक्टरों ने इलाज किया. मगर उनकी हालत खराब हो गई और 15 मार्च के दिन उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी ऐशन्या ने मांग के सिंदूर को लेकर कही रुला देने वाली बात

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हो गया इंफेक्शन

मृतक की पत्नी ने बताया, हेयर ट्रांसप्लांट सही तरह से नहीं किया गया. हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान पति को  इंफेक्शन हो गया. पत्नी का दावा है कि डॉक्टर ने खुद माना है कि उनसे गलती हुई है और हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंफेक्शन हो गया.

सबूत के तौर पर पति के वीडियो-ऑडियो किए पेश

पत्नी नहीं मुख्यमंत्री के पोर्टल पर अपने पति की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज करवाई. पत्नी ने सबूत के तौर पर पति के वीडियो और ऑडियो भी पेश किए. इसके बाद कल्याणपुर थाने में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया, पत्नी की शिकायत पर हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक की पत्नी का ये भी कहना है कि उनके पति ने 11 मार्च के दिन ही अपनी पीएचडी भी पूरी की थी.
 

    follow whatsapp