आगरा पुलिस के सिपाही कौशल और विश्वनाथ रिश्वत में ले आए चार जोड़ी ब्रांडेड जूते! फिर ताबड़तोड़ ऐक्शन
आगरा में पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी का अजीब मामला सामने आया है. थाना कोतवाली के दो सिपाहियों ने नकद रिश्वत न मिलने पर एक दुकानदार से चार जोड़ी ब्रांडेड जूते ले लिए.
ADVERTISEMENT

आगरा पुलिस महकमे में रिश्वतखोरी का एक शर्मनाक और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां थाना कोतवाली के दो सिपाहियों ने नकद रिश्वत न मिलने पर एक दुकानदार से चार जोड़ी ब्रांडेड जूते ले लिए. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने दोनों सिपाहियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा 6 और पुलिसवालों के खिलाफ भी अनुशासनहीनता और रिश्वतखोरी के आरोपों में जांच शुरू कर दी गई है.









