हापुड़ में दरोगा और पुलिसवालों का कपड़ा फाड़ा, ऐसा हमला बोला कि हालत हो गई खराब, मामला क्या है?
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौट रहे ट्रैक्टरट्रॉली सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, लात और घूंसों से हमला कर दिया. दारोगा गौरव कुमार, सिपाही सचिन चौहान और उमंग की वर्दी फट गई.
ADVERTISEMENT

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच बुधवार देर शाम हाथापाई का मामला सामने आया है. गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मेला मार्ग पर ट्रैफिक जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टरट्रॉली सवार युवकों ने हमला कर दिया. इस दौरान दो सब-इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी गई और उन्हें लाठियों से मारा भी गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह घटना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के नक्का कुआं रोड पर बाग कॉलोनी के सामने बने डिवाइडर कट के पास हुई. आरोप है कि कार्तिक पूर्णिमा मेले की भीड़ को यातायात पुलिस कंट्रोल कर रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की जिसका कुछ युवकों ने विरोध करना शुरू कर दिया. ट्रैक्टर सवार दर्जनों लोग इस कार्रवाई से उलझ गए और देखते ही देखते ये नोकझोंक मारपीट में बदल गई. इस दौरान ट्रैक्टरट्रॉली सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, लात और घूंसों से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें...
हंगामे की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी दविजेंद्र सिंह, दारोगा गौरव कुमार, शुभम त्यागी, वेदांश कौशिक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. स्थिति संभालने के प्रयास में दारोगा गौरव कुमार, सिपाही सचिन चौहान और उमंग की वर्दी फट गई. इंस्पेक्टर मनोज बालियान भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया.
वायरल वीडियो और कानूनी कार्रवाई
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ट्रैक्टर सवारों को पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. पुलिस इस वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है.
सीओ गढ़ स्तुति सिंह ने बताया कि 'जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस वाहनों को नियंत्रित कर रही थी. ट्रैक्टर रोकने की यही कार्रवाई कुछ लोगों को नागवार गुजरी जिसके चलते उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें एक दारोगा और दो सिपाही घायल हुए हैं. फिलहाल दरोगा की तहरीर पर थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर निवासी तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. स्तुति सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला गंभीर अपराध है. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.'











