हापुड़ में दरोगा और पुलिसवालों का कपड़ा फाड़ा, ऐसा हमला बोला कि हालत हो गई खराब, मामला क्या है?
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौट रहे ट्रैक्टरट्रॉली सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, लात और घूंसों से हमला कर दिया. दारोगा गौरव कुमार, सिपाही सचिन चौहान और उमंग की वर्दी फट गई.
ADVERTISEMENT

हापुड़ में पुलिसकर्मियों से झड़प का वीडियो वायरल









