राजा भैया ने हिंदू शरणार्थियों को दिवाली मनाने के लिए ये कितने पैसे दे दिए! उनकी कॉल रिकॉर्डिंग आ गई सामने
राजा भैया फिर एक बार चर्चा में हैं. सोशल एक्टिविस्ट निखिल चंदवानी ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि राजा भैया ने किस तरीके से पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के पूरे दिवाली उत्सव की जिम्मेदारी उठाई. खबर में देखें पूरा वीडियो.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और सूबे के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. सोशल एक्टिविस्ट निखिल चंदवानी ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि राजा भैया ने किस तरीके से पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के पूरे दिवाली उत्सव की जिम्मेदारी उठा ली. निखिल ने बताया कि राजा भैया ने न केवल खर्च का चार गुना पैसा भेजा, बल्कि अपने नाम का बैनर लगाने से भी इनकार कर दिया. निखिल चंदवानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राजा भैया की दरियादिली का एक अनसुना किस्सा सुनाया है.
निखिल चंदवानी ने क्या-क्या बताया?
निखिल चंदवानी ने कहा कि राजा भैया ने उनके द्वारा चलाए जा रहे रिफ्यूजी कैंप की पूरी दीपावली स्पॉन्सर कर दी. निखिल के मुताबिक, कुछ दिन पहले उन्हें राजा भैया का एक वॉट्सऐप मैसेज मिला था. मैसेज में राजा भैया ने यह जानकारी मांगी थी कि पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के लिए दिवाली मनाने में कितना खर्च आएगा. इस खर्चे में कपड़े, मिठाइयां, दिवाली का भोजन और पटाखे सब कुछ शामिल था.
यह भी पढ़ें...
निखिल ने राजा भैया को एक अनुमानित राशि बताई. निखिल का दावा है कि राजा भैया ने उस राशि का चार गुना ज्यादा अमाउंट सीधे कैंप में भिजवा दिया. निखिल चंदवानी ने यह बात जोर देकर बताई कि उनका यह शरणार्थी कैंप न तो राजा भैया की विधानसभा क्षेत्र कुंडा में है और न ही यह उत्तर प्रदेश में स्थित है. इसके बावजूद उन्होंने निस्वार्थ भाव से सब कुछ स्पॉन्सर कर दिया.
राजा भैया ने नाम का बैनर लगाने से किया इनकार
जब निखिल ने राजा भैया से पूछा कि क्या वह कैंप में उनके नाम का या उनकी तस्वीर का एक बैनर लगवा सकते हैं, तो राजा भैया ने कहा, "अरे नहीं निखिल जी, जय सिया राम... बैनर बजरंग बली का रहे, भगवान राम का रहे, बस सीताराम सीताराम भैया." वीडियो में निखिल ने इसका ऑडियो क्लिप भी शेयर किया.
निखिल ने शेयर किया एक और ऑडियो क्लिप
निखिल ने अपने वीडियो में राजा भैया के साथ हुई बातचीत का एक और ऑडियो क्लिप भी शेयर किया. इसमें राजा भैया कह रहे हैं, "निखिल जी दो इक्यावन करवा दे रहे हैं, बड़े लोगों के भी वस्त्र आ जाएंगे... प्रयास यही है."
यहां देखें निखिल का पूरा विडियो
कौन हैं निखिल चंदवानी?
निखिल की इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह एक इंड्रस्टियलिस्ट और ऑथर हैं. उन्हें प्रधानमंत्री से 'Pathbreaker of 2025' नामक अवॉर्ड भी मिल चुका है. निखिल का दावा है कि उन्होंने अब तक पाकिस्तान से 9300 से ज्यादा हिंदू परिवारों को रेस्क्यू किया है. निखिल के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोवर्स भी हैं.