लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद की मण्डोला योजना में 8 लाख से कम में खरीदें 44.73 वर्ग मीटर के सरकारी फ्लैट्स, जानें सारी डिटेल्स

निष्ठा ब्रत

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की मण्डोला योजना के तहत गाजियाबाद में कम लागत वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1894 फ्लैट्स की बिक्री शुरू हो गई है. फ्लैट्स की कीमतें 7.79 लाख से 22.18 लाख रुपये के बीच हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Ghaziabad Flat Scheme: अगर आप गाजियाबाद में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकती है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने मण्डोला योजना के तहत कम लागत वाले आसरा 1 और 2 EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट्स की बिक्री शुरू कर दी है. यह योजना "विशेष पंजीकरण योजना 3.0 विस्तार" के तहत संचालित हो रही है और फ्लैट अलॉटमेंट "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर किया जाएगा. इक्छुक लोग परिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर ‘Online Registration For Plots/Houses/Flats’ लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...