बिरयानी में लेग पीस मांगना पड़ा भारी, जान आफत में आई, अमरोहा का ये मामला जान हैरान रह जाएंगे
UP News: अमरोहा में एक शख्स ने बिरयानी वाले से बिरयानी में लेग पीस मांग लिया. फिर इसके साथ जो हुआ, जानकर चौंक जाएंगे.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक को बिरयानी में लेग पीस मांगना काफी भारी पड़ गया. यहां तक की उसकी जान भी आफत में आ गई. आरोप है कि बिरयानी में लेग पीस मांगने पर बिरयानी वाले और उसके साथियों ने युवक के साथ खूब मारपीट की. उसे बीच सड़क पर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा.
बिरयानी वाले से लेग पीस मांग लिया और…
ये पूरा मामला अमरोहा के नगर कोतवाली इलाके के कैलसा बाईपास स्थित एक युवक से सामने आया है. यहां होटल में एक युवक बिरयानी खाने गया था. बताया जा रहा है कि युवक ने बिरयानी में लेग पीस की मांग कर दी. बस इतनी सी बात पर बिरयानी वाले को गुस्सा आ गया. आरोप है कि बिरयानी विक्रेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को खूब पीटा.
यह भी पढ़ें...
युवक को नहीं मिला अस्पताल में इलाज
मारपीट इतनी भयानक थी कि युवक खून से लथ-पथ हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. डायल-112 की टीम ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. मगर यहां अस्पताल कर्मचारियों ने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया.
अस्पताल कर्मचारियों ने कहा कि पहले कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज कराओ, तब इलाज होगा. आखिरकार युवक के परिजन कोतवाली भागे और वहां शिकायत दर्ज करवाई. तब जाकर घायल को इलाज मिल सका. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मगर पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है.
पुलिस ने ये बताया











