Aaj Ka UP: मायावती ने पार्टी के बड़े मुस्लिम चेहरे को क्यों निकाला, कौन हैं शमसुद्दीन राईनी?
बसपा चीफ मायावती ने अचानक चीफ जोनल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईनी को पार्टी से निष्कासित किया. जानें कौन हैं राईनी और क्या है उनके निष्कासन के पीछे की राजनीतिक वजह.
ADVERTISEMENT

Mayawati, Shamshuddin Raini, BSP Muslim Leader
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चीफ मायावती ने अचानक ही पार्टी के चीफ जोनल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईनी को पार्टी से निकाल दिया है. मायावती अपने ऐसे ही फैसलों के लिए जानी जाती हैं. अगर कोई उन्हें पसंद आए तो ठीक नहीं आए तो निकालने में वक्त नहीं गंवाती. ऐसे में ही अचानक सामने आई बीएसपी की चिट्ठी से यह साफ हो गया कि शमसुद्दीन राईनी को अब पार्टी से बाहर कर दिया गया है. किसी को कुछ नहीं पता कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि बसपा से उन्हें बाहर कर दिया गया है.









