Aaj Ka UP: मायावती ने पार्टी के बड़े मुस्लिम चेहरे को क्यों निकाला, कौन हैं शमसुद्दीन राईनी?
बसपा चीफ मायावती ने अचानक चीफ जोनल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईनी को पार्टी से निष्कासित किया. जानें कौन हैं राईनी और क्या है उनके निष्कासन के पीछे की राजनीतिक वजह.
ADVERTISEMENT

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चीफ मायावती ने अचानक ही पार्टी के चीफ जोनल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईनी को पार्टी से निकाल दिया है. मायावती अपने ऐसे ही फैसलों के लिए जानी जाती हैं. अगर कोई उन्हें पसंद आए तो ठीक नहीं आए तो निकालने में वक्त नहीं गंवाती. ऐसे में ही अचानक सामने आई बीएसपी की चिट्ठी से यह साफ हो गया कि शमसुद्दीन राईनी को अब पार्टी से बाहर कर दिया गया है. किसी को कुछ नहीं पता कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि बसपा से उन्हें बाहर कर दिया गया है.
वैसे आपको बता दें कि शमसुद्दीन राईनी का बसपा में कोई बहुत बड़ा करियर पहले से रहा नहीं है. लेकिन मुस्लिम नेता के तौर पर मायावती और बसपा ने उनकी पहचान को बड़ा जरूर किया था. करीब एक दशक पहले वो बसपा से जुड़े थे. पश्चिम यूपी में उनका प्रभाव भी है, कारोबारी रहे हैं और ऐसे में मायावती के थोड़े करीबी भी रहे. इन दिनों मायावती की नजरें टेढ़ी थी.
अब ऐसा क्यों था इसे समझने के लिए यहां नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट पर क्लिक कर उसे देखें. इस वीडियो रिपोर्ट में आप ये भी देखेंगे कि कैसे बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बिहार चुनाव में मैथिली ठाकुर के लिए कैंपेन करते वक्त ऐसा क्या कर दिया कि अब पार्टी को मुश्किल हो रही है. वहीं कभी भाजपा की फायर ब्रांड नेता रहीं उमा भारती के 2029 में झांसी से चुनाव लड़ने के ऐलान ने भी बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा ही दी हैं.
यहां नीचे देखें तीनों बड़ी सियासी खबरों पर आधारित वीडियो रिपोर्ट
यूपी की ऐसी ही बड़ी सियासी खबरों के लिए बने रहें यूपी Tak की वेबसाइट uptak.in के साथ.











