लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: यूपी में आज से बढ़ेगी ठंड, 4 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम तापमान... 29 अक्टूबर को इन जिलों में बारिश की संभावना

यूपी तक

UP Weather Update: आज से UP में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा, जिससे ठंड बढ़ेगी. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 29 अक्टूबर को वाराणसी समेत यूपी के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर भारत के मौसम में बड़े बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी शुक्रवार से उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, इसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी. इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठिठुरन

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र भी इस बदलाव से प्रभावित होंगे. यहां न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिल्ली में सुबह के समय धुंध (Fog) छाए रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

दिन के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के लिए एक सकारात्मक खबर यह है कि दोपहर तक उत्तर की ओर से आने वाली हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. हवा की यह गति प्रदूषित हवा के छंटने और वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में सहायक होगी.

यूपी में अब कब होगी बारिश?

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिणी अंडमान सागर के पास बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बन रहा है. इस परिसंचरण के प्रभाव से 24 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्वी और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low-Pressure Area) बनेगा.

यह निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा (West-Northwesterly direction) में आगे बढ़ेगा और और ज्यादा मजबूत होगा. इस मौसम तंत्र के कारण, 29 अक्टूबर को वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह तंत्र अभी बन रहा है, इसलिए बारिश की सही स्थिति और प्रभाव की जानकारी समय नजदीक आने पर ही ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: कानपुर रहा सबसे गर्म, बुलंदशहर में 17 डिग्री तक लुढ़का पारा... पूर्वी यूपी में 3-5 °C गिरेगा टेंप्रेचर, IMD का अपडेट जानिए

 

    follow whatsapp