लेटेस्ट न्यूज़

भगत सिंह की तुलना हमास से करने पर घिरे इमरान मसूद ने दिया अब ये बयान, बोले- 'Hamas अगर आतंकवादी संगठन है तो...'

संतोष शर्मा

सहारनपुर सांसद इमरान मसूद भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीनी समूह हमास से करने के बाद विवादों में घिर गए हैं. विरोध के बाद मसूद ने सफाई में कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

ADVERTISEMENT

Imran Masood
Congress MP Imran Masood
social share
google news

Imran Masood News: महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीनी समूह हमास से करने के बाद सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद विवादों के घेरे में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर मसूद के बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इमरान मसूद के बयान का सत्ताधारी भाजपा ने भी जमकर विरोध किया है. वहीं, अपने इस बयान के बाद इमरान मसूद ने सफाई दी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'किसी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है... हर लड़ाई के अपने उद्देश्य होते हैं.'

इमरान मसूद ने क्या-क्या कहा?

इमरान मसूद ने कहा, "भगत सिंह की तुलना किसी से नहीं हो सकती है. भगत सिंह हमारे सर का ताज हैं. हमास फिलिस्तीन में मारे गए लाखों बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवानों के लिए लड़ रहा है. भारत सरकार ने फिलिस्तीन का यूनाइटेड नेशन में समर्थन किया है, मदद पहुंचाई है. हमास अगर आतंकी संगठन है तो भारत सरकार उसे आतंकी संगठन की लिस्ट में शामिल करे. भारत सरकार ने हमास को आतंकी संगठन की लिस्ट में क्यों नहीं डाला है."

क्या कहा था इमरान मसूद ने?

एक पॉडकास्ट हमास को आतंकवादी संगठन बोले जाने पर इमरान मसूद ने कहा था, "क्या भगत सिंह भी आतंकवादी थे?”. 'भगत सिंह और हमास के बीच क्या तुलना हो सकती है?' इसपर मसूद ने कहा था, "वे अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं. भगत सिंह भी अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे." सांसद मसूद ने आगे कहा था, "आपके लिए हमास एक आतंकवादी संगठन है. मेरा मानना है कि हमास अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है."

यह भी पढ़ें...

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इमरान मसूद ने ये कहा

इमरान मसूद ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर उपलब्धि तब माना जाता जब POK पर हमारा कब्जा होता. हमारा झंडा फहराया जाता. हम तब शूरवीर मानते. कांग्रेस सरकार ने... इंदिरा जी ने तो बांग्लादेश बनाकर अपनी ताकत दिखा दी थी. इन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत क्यों नहीं दिखाई? हम शूरवीर इनको तब मानते जब यह POK वापस ले आते."

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एक बड़ी एयरस्ट्राइक का कोडनेम था. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई थी. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 9 ठिकानों को निशाना बनाया और नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन का नाम उन पीड़ित महिलाओं के लिए रखा गया, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया था.

ये भी पढ़ें: I Love Muhammad और बरेली हिंसा पर बयान देते हुए सपा नेता आजम खान ने ये क्या कह दिया?

    follow whatsapp