लेटेस्ट न्यूज़

कासगंज में भिड़े 2 समुदाय और दोनों तरफ से चली खूब गोलियां, इस हिंसा की वजह ये निकली

देवेश सिंह

UP News: यूपी के कासगंज में 2 समुदायों के बीच गोलियां चली हैं. इस दौरान 6 लोग घायल हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. मामले के पीछे की वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

ADVERTISEMENT

Kasganj, Kasganj news,Kasganj firing news, Soron clash latest update, Kasganj two community fight, Kasganj shooting incident video, Soron firing viral video, Kasganj crime today, Kasganj lathi charge firing case
Kasganj news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो समुदायों के बीच बड़ा विवाद हो गया, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हिंसा का वायरल वीडियो नीचे देखिए

कासगंज में क्यों आमने-सामने आए 2 समुदाय?

ये मामला कासगंज के सोरों कस्बे से सामने आया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी खड़ी करने को लेकर ये विवाद हुआ था. इसके बाद आपस में मारपीट हुई और फिर गोलियां चलने लगीं. इसी गोलीबारी में 6 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

इस हिंसा को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्षों को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल फायरिंग में घायल 1 शख्स को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

पुलिस फौरन मौके पर पहुंची

2 समुदायों के बीच फायरिंग की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया. फिलहाल दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है.

पुलिस ने ये बताया-वीडियो में देखिए

आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक 1 लाइसेंसी 315 बोर रायफल और रिवॉल्वर बरामद की है. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने घटना को लेकर दी ये जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर सुशील कुमार (एएसपी कासगंज) ने बताया, दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर ये विवाद हुआ था. 2 समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इस विवाद में फायरिंग की घटना भी सामने आई है. केस दर्ज कर लिया गया है. अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

 

    follow whatsapp