लेटेस्ट न्यूज़

मिर्जापुर में 'कालिन भैया' तो जौनपुर में कोडीन भाई...अखिलेश यादव ने ये किसका जिक्र कर पूर्वांचल की राजनीति को हिला दिया

रजत सिंह

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में आए थे. इस दौरान उन्होंने कोडीन भैया का जिक्र कर दिया. जानिए कौन है ये कोडीन भैया?

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Codein Bhaiya, Codein Cup Syrup, SP, Akhilesh Yadav News, UP News, UP Viral News, अखिलेश यादव, कोडीन भैया, कोडीन कफ सिरप, सपा, अखिलेश यादव न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज,
UP News
social share
google news

UP News: UP TAK के खास कार्यक्रम 'पूर्वांचल की बात' में आज हम बात करेंगे कोडीन भैया की. जी हां. कोडीन भैया की चर्चा पूर्वांचल में खूब हो रही है. अब इसका जिक्र खुद समाजवादी पार्टी चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर दिया है. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में आए थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कोडीन भैया का जिक्र किया और कहा कि मिर्जापुर में चल रहा है कालिन भाई और जौनपुर में चल रहा है कोडीन भाई. इसके बाद कोडीन भाई का जिक्र पूर्वांचल में होने लगा और जमकर होने लगा

सवाल ये है कि आखिर ये कोडीन भैया हैं कौन? दरअसल ये पूरा मामला कोडीन कप सीरप से जुड़ा हुआ है. इस मामले में जौनपुर से गिरफ्तारियां भी हुई हैं, जिसमें अमित सिंह टाटा का नाम शामिल है. बता दें कि अमित सिंह टाटा के फोटो भाजपा नेताओं के साथ वायरल हैं, जिसको लेकर खूब हंगामा हो चुका है.

अभी इस मामले में शुभम जायसवाल नाम के शख्स की तलाश पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि शुभम जायसवाल राजनीतिक तौर से खूब सक्रिय थे. अब इस मामले में सजातीय राजनीति शुरू हो गई है. अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार का बुलडोजर सिर्फ पीडीए के लोगों पर चलता है. मगर जब बात सजातीय की आती है तो बुलडोजर की चाबी खो जाती है.

यह भी पढ़ें...

इस वीडियो में कोडिन भैया की कहानी जानिए और अखिलेश यादव ने इसपर क्या कहा?

    follow whatsapp