लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ टू शिलॉन्ग! नए साल का जश्न मनाएं नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों में... सिर्फ इतने रुपये में IRCTC ने बनाया शानदार टूर प्लान

उदय गुप्ता

लखनऊ से शिलांग के लिए लॉन्च कर रहा है. यह 6 रात और 7 दिन का टूर है जो 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा. इस टूर में पर्यटकों को शिलांग, मावलिनोंग, गुवाहाटी और काजीरंगा की खूबसूरत वादियों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.

ADVERTISEMENT

shilong
shilong
social share
google news

अगर आप इस नए साल 2026 की शुरुआत और सेलिब्रेशन प्रकृति की गोद में करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी की IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. यह पैकेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शिलांग के लिए लॉन्च कर रहा है. यह 6 रात और 7 दिन का टूर है जो 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा. इस टूर में पर्यटकों को शिलांग, मावलिनोंग, गुवाहाटी और काजीरंगा की खूबसूरत वादियों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.

जानिए इस टूर की विशेषताएं 

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से गुवाहाटी आने-जाने की व्यवस्था सीधी फ्लाइट से की गई है. साथ ही खानपान और ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गयी है. यात्रा के दौरान पर्यटकों को 7 सिस्टर्स फॉल्स, नोहकलिका फॉल्स, मावस्मई गुफाएं, एलीफेंट फॉल्स, मावलिननॉन्ग गांव (एशिया का सबसे साफ गांव), लिविंग रूट ब्रिज, दावकी (भारत-बांग्लादेश सीमा), डॉन बॉस्को म्यूजियम, उमियम झील, बारापानी, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान ,मां कामाख्या मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त आदि का भ्रमण कराया जाएगा.

जानिए कितना होगा किराया

इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू 77400 /-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू 56600/-, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू 54100/-, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू 48960/-, बेड सहित एवं मूल्य रू 39200/- बिना बेड के होगा.

यह भी पढ़ें...

इस तरह से करें बुकिंग

इस पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. 
लखनऊ. 8287930911/9236391911/8287930902
कानपुर. 9415042930.

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गाड़ी में कैसे रिकॉर्ड हो गया मैरिड कपल का इंटिमेट वीडियो?

    follow whatsapp