वायुसेना जवान दीपक को कचहरी परिसर में निर्ममता के साथ पीट दिया गया, इस कांड से मचा हड़कंप
UP News: सहारनपुर कचहरी परिसर में वायु सेना के जवान दीपक के साथ जो किया गया, उसने सभी को हैरान करके रख दिया. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कचहरी परिसर में वायु सेना के जवान पर हमला कर दिया गया. ये हमला उस समय किया गया, जब वायु सेना का जवान तारीख पर पहुंचा था. इस दौरान विपक्षी पक्ष ने उसपर हमला कर दिया. पहले उसके साथ जमकर बदतमीजी की गई और फिर उसको पीट दिया गया. इस दौरान उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक दी गई. इस घटना से कचहरी परिसर में दहशत भी फैल गई.
बताया जा रहा है कि वायु सेना के जवान को इतना मारा गया कि उसे बचाने के लिए आस-पास खड़े लोगों को आना पड़ा. उन्होंने बीच बचाव करके, किसी तरह से उसे बचाया और उसकी जान बचाई. अब वायु सेना के जवान दीपक ने इस मामले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें...
वायु सेना जवान दीपक की आपबीती
पीड़ित वायु सेना में तैनात जवान दीपक कुमार ने बताया, उनका इन आरोपियों के साथ एक केस चल रहा है. इसी रंजिश में उसे निशाना बनाया गया है. पीड़ित ने बताया, आरोपी उसे और उसके परिवार को बार-बार धमका रहे हैं. उसे फर्जी केस में फंसाने की भी धमकी लगातार दी जा रही हैं.
आपको बता दें कि वायुसेना के जवान के साथ मारपीट की ये घटना 28 नवंबर के दिन हुई थी. मगर पीड़ित ने सुरक्षा कारणों के चलते अब पुलिस में मामले को लेकर तहरीर दी है.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर सीओ मनोज यादव ने बताया, कचहरी परिसर में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.











