पर्पल साड़ी में दिशा पाटनी की ग्लैमरस अदाओं ने लगाया चार चांद, बैकेलस ब्लाउज पहन लगीं सबसे खूबसूरत
दिशा पाटनी की ये पर्पल साड़ी बेहद क्लासी है. साड़ी का फैब्रिक और ड्रेपिंग स्टाइल शानदार लग रहा है. साड़ी में दिशा के कर्व्स उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. साड़ी के साथ दिशा ने जो ब्लाउज पहना है वह पूरी तरह से मॉडर्न और बोल्ड है
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी कमाल की फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस अपने ट्रेडिशनल लुक में वेस्टर्न टच देना अच्छे से जानती हैं. हाल ही में दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह पर्पल कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है. दिशा ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक के साथ बैकलेस ब्लाउज पहनकर ग्लैमरस टच दिया है.

दिशा पाटनी की ये पर्पल साड़ी बेहद क्लासी है. साड़ी का फैब्रिक और ड्रेपिंग स्टाइल शानदार लग रहा है. साड़ी में दिशा के कर्व्स उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. साड़ी के साथ दिशा ने जो ब्लाउज पहना है वह पूरी तरह से मॉडर्न और बोल्ड है. एक्ट्रेस ने डीपनेक वाली बैकलेस ब्लाउज पहनी है. दिशा का ये स्टाइलिश ब्लाउज उनके ट्रेडिशनल लुक को काफी बोल्ड लुक दे रहा है. एक्ट्रेस के इस लुक ने यह साबित कर दिया है कि ट्रेडिशनल लुक को भी बोल्ड और कंटेम्पररी ट्विस्ट दिया जा सकता है.

दिशा ने अपने इस लुक को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ बैलेंस किया है ताकि सारा ध्यान साड़ी और ब्लाउज पर रहे. उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग इयररिंग्स, एक स्टेटमेंट रिंग और ब्रेसलेट पहना है जिससे उनका लुक ओवरलोडेड न लगे. उनका मेकअप हमेशा की तरह सटल लेकिन ग्लैम है. न्यूड लिप्स, स्मोकी एंड सॉफ्ट आई मेकअप ने उनके चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा या एक सिंपल वेवी लुक दिया है.
यह भी पढ़ें...

पर्पल साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में दिशा पाटनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. फैंस ने उनकी खूबसूरती, कॉन्फिडेंस और इस स्टाइलिश लुक की जमकर तारीफ की. उनका यह अवतार उन लड़कियों के लिए एक परफेक्ट स्टाइल गाइड है जो किसी इवेंट में ट्रेडिशनल वियर के साथ बोल्ड और फैशनेबल लगना चाहती हैं.

सटल मेकअप करते समय किन बातों का रखें ख्याल
सटल लुक का 80% हिस्सा आपकी स्किन पर डिपेंड करता है. मेकअप से पहले चेहरे को साफ करें, टोनर लगाएं और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. हाइड्रेटेड त्वचा पर फाउंडेशन आसानी से ब्लेंड होता है. अगर आपकी त्वचा पर बड़े पोर्स हैं तो प्राइमर का इस्तेमाल करें. यह आपके बेस को स्मूथ बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है. लेकिन बहुत हल्की मात्रा में इस्तेमाल करें.
सटल लुक के लिए कम कवरेज वाला फाउंडेशन या बीबी/सीसी क्रीम चुनें. इसे पूरे चेहरे पर एक समान रूप से लगाने के बजाय सिर्फ वहीं लगाएं जहां इसकी जरूरत हो. फाउंडेशन और कंसीलर को गर्दन और जॉलाइन तक अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि कोई लाइन न दिखे. यह सटल लुक के लिए सबसे जरूरी टिप्स है. वहीं अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो इसे दूर करने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें.
सटल लुक के लिए क्रीम बेस्ड ब्लश या लिक्विड हाइलाइटर चुनें. क्योंकि ये पाउडर की तुलना में त्वचा में ज्यादा नेचुरली मिल जाते हैं. ब्लश के लिए लाइट पिंक या पीच कलर चुनें. फिर इसे गालों के उभार पर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें. होंठों के लिए न्यूड पिंक, बेज, या अपनी प्राकृतिक होंठों के रंग से मिलते-जुलते लिपस्टिक या टिंटेड लिप बाम का उपयोग करें.

जल्द इन फिल्मों में दिखेंगी दिशा पाटनी
दिशा पाटनी आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस जल्दी ही साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी, एक्शन फिल्म योद्धा,और तमिल फिल्म सूर्या 42 में देखी जाएंगी. इसके अलावा वह हॉलीवुड में भी डेब्यू कर रही हैं. दिशा केविन स्पेसी की फिल्म होलीगार्ड्स और विशाल भारद्वाज की फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कैमियो करेंगी. ऐसे में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.











