लेटेस्ट न्यूज़

I Love Muhammad और बरेली हिंसा पर बयान देते हुए सपा नेता आजम खान ने ये क्या कह दिया?

यूपी तक

UP News: आई लव मोहम्मद और बरेली हिंसा को लेकर सपा नेता आजम खान का बयान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Azam Khan, Azam Khan News, SP, Samajwadi Party, I Love Mohammad, I Love Mohammad Controversy, UP News, आजम खान, आजम खान न्यूज, सपा, समाजवादी पार्टी, आई लव मोहम्मद, आई लव मोहम्मद विवाद, यूपी न्यूज
Azam Khan
social share
google news

UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद और बरेली हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता आजम खान ने आई लव मोहम्मद का समर्थन भी किया है और कहा है कि अगर जिला प्रशासन चाहता, सरकार चाहती, तो बातचीत के जरिए मामले का हल हो जाता.

आजम खान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. इस दौरान सपा नेता आजम खान ने कहा, मुझे हैरानी है कि ये छोटी सी बात इतना बड़ा मुद्दा कैसे बन गई? सपा नेता ने आगे कहा, असर जिला प्रशासन चाहता तो बातचीत से मामला हल हो जाता. ऐसा नहीं है कि हम अपने लिए मीठा-मीठा तय कर ले और दूसरे के लिए कड़वा.

बातचीत के सिलसिले को खत्म करने की कोशिश नहीं करें- आजम खान

इस दौरान आजम खान ने कहा, बात कितनी भी बड़ जाए. मगर हल बातचीत के जरिए ही निकलता है. हम बातों को खराब होने से पहले, उसे संभालने की कोशिश करें. आजम खान ने आगे कहा, बातचीत के सिलसिले को खत्म करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. बातचीत से ही बड़े से बड़े मसलों का हल निकाला जा सकता है. इस दौरान आजम खान ने प्रथम विश्व युद्ध और दूसरे विश्व युद्ध का भी जिक्र किया और कहा कि वहां भी विवाद आखिर में बातचीत के जरिए ही हल हुए.

यह भी पढ़ें...

वीडियों में देखिए आजम खान ने क्या कहा?

आजम खान ने इस दौरान इस पूरे विवाद को आपसी सौहार्द खराब करने की साजिश बताया. उन्होंने आई लव मोहम्मद का समर्थन करते हुए कहा, ये आपसी सौहार्द को खराब करने की साजिश थी. अगर कोई किसी से मोहब्बत करता है, तो वह उसका पैदाइश हक है.

गौरतलब है कि आई लव मोहम्मद को लेकर पिछले दिनों बरेली में हिंसा हुई थी. इसी के साथ देश और यूपी के कई शहरों में आई लव मोहम्मद को लेकर मुस्लिम समाज ने जुलूस भी निकाले थे. दरअसल ये पूरा विवाद कानपुर से शुरू हुआ था. आरोप था कि आई लव मोहम्मद का बैनर लगाने पर पुलिस ने मुस्लिम युवकों पर केस दर्ज किया था. मगर बाद में कानपुर पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था. इसके ही विरोध में देश के कई शहरों में आई लव मोहम्मद का जुलूस निकाला गया था, जिसको लेकर बरेली में हिंसा और बहाल भी हुआ था.

    follow whatsapp