लखनऊ में पिटबुल कुत्ते के अटैक से महिला की मौत के बाद अब गाजियाबाद में इस नस्ल के कुत्ते का आतंक देखने को मिला है. ये मामला गाजियाबाद थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र सेक्टर 23 संजय नगर का है, जहां एक मासूम कुत्ते के हमले का शिकार हुआ. यहां रहने वाला पुष्प त्यागी नामक 11 वर्षीय बच्चा गार्डेन में खेल रहा था. तभी डॉग ओनर लड़की के हाथ से रस्सी ढीली पड़ते ही पिटबुल ने अटैक कर दिया. पिटबुल ने बच्चे का एक तरफ का गाल चीर दिया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां 150 से ज्यादा टांके आए हैं. बड़ी मुश्किल से उसने बच्चे को छोड़ा. बच्चे के पिता ने कहा कि तमाम घटनाओं के बाद लोग खतरनाक कुत्ते पाल लेते हैं. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. डॉग ओनर सुभाष त्यागी ने भी बिना रजिस्ट्रेशन कराए कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था. अब नगर निगम ने 5 हजार का जुर्माना लगाया है. निगम ऐसी कार्रवाई लगातार कर रहा है. देखें बच्चे का क्या हुआ हाल.