नोएडा की एक सोसायटी में किराए पर रही रही महिला वकील भव्या रॉय पर आरोप है कि उन्होंने गार्ड को गंदी गालियां दी और अभद्रता की. वीडियो वायरल होने के बाद भव्या को पुलिस ने हिरासत में लेकर मेडिकल कराया और कोर्ट में पेश किया. वहां से आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला नशे में थी और सोसायटी का गेट जरा देर से खुलने पर गार्ड पर भड़क गई. महिला ने गार्ड को अश्लील गालियां दी और कॉलर पकड़कर खींचा. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस महिला के फ्लैट पर पहुंची. महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पर वो अपनी होंडा सिटी कार को खुद ड्राइव कर थाने गई. वहां से महिला को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया. जहां पत्रकारों के सवाल से वो बचती रहीं. देखिए महिला का वीडियो…