CWG 2022: मेरठ की प्रियंका ने बर्मिंघम में फहराया तिरंगा, जिद से बदल दी घरवालों की दुनिया

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ के माधवपुरम की रहने वाली प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम 2022 में पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीता है.

इस जीत के बाद प्रियंका के घर पर जश्न का माहौल है क्योंकि बेटी ने इसके लिए संघर्ष भरे दिन देखे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रियंका के पिता बस कंडक्टर रहे हैं और एक वक्त ऐसा था जब उनकी नौकरी भी चली गई. उन्होंने परिवार के साथ मिल मेरठ में डेयरी भी चलाई.

एक वक्त ऐसा भी था कि प्रियंका को एक समय का खाना गुरुद्वारे में खाना पड़ता था. प्रियंका ने पहले जिम्नास्ट किया, फिर रेस में हिस्सा लिया और आगे चलकर पैदल चाल में नाम कमाया.

ADVERTISEMENT

प्रियंका ने कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं. प्रियंका ने सबसे पहले 2015 में रेस वॉकिंग में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

भाई कपिल गोस्वामी बताते हैं कि प्रियंका शुरू से जिद्दी मिजाज की रही हैं. कूलर के आगे सोने की जिद में हमेशा प्रियंका ही जीतती थीं. यही जिद है कि आज उसने नाम कमाया है.

प्रियंका की पूरी कहानी पढ़ें.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT