मूर्तिकार अरुण योगीराज की प्रतिमा का हुआ चयन? राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने दी ये सफाई
राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुए लोगों ने बताया है कि अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि पिछले कुछ महीनों में रामलला की जो तीन प्रतिमाएं तराशी गई हैं, उनमें से किसकी प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की जाएगी.
ADVERTISEMENT

Ram Mandir News: राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुए लोगों ने बताया है कि अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि पिछले कुछ महीनों में रामलला की जो तीन प्रतिमाएं तराशी गई हैं, उनमें से किसकी प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की जाएगी. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को राज्य के मूर्तिकार अरुण योगीराज को बधाई देते हुए कहा था कि उनके द्वारा बनाई गई प्रतिमा को अयोध्या के नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है. हालांकि मंदिर का निर्माण करा रहे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने फैसले की घोषणा नहीं की है.









