यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट में हो सकते हैं ये नाम, जानिए किस सीट से कौन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक्टिव मोड में आ गई है. पार्टी कैसे अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करे, इसके लिए प्लानिंग शुरू कर दी गई है. इस बीच भाजपा के सूत्रों से कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं. इनसे पता चला है कि भाजपा का यूपी को लेकर विशेष फोकस है. पार्टी यहां उन 14 सीटों पर काम कर रही है, जिनपर पिछली बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच यह भी पता चला है कि भाजपा की पहली सूची में किन उम्मीदवारों को टिकट मिल सकता है.

इन नेताओं का नाम आ सकता है पहली सूची में

माना जा रहा है कि भाजपा अपनी शुरुआती सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम की घोषणा कर सकती है. आपको बता दें कि पीएम मोदी वर्तमान में वाराणसी, राजनाथ सिंह लखनऊ, स्मृति ईरानी अमेठी और बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद है. कहा जा रहा है कि अगर कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ तो भाजपा के ये चारों बड़े नेता अपनी पुरानी सीटों पर ही चुनाव लड़ते हुए नजर आ सकते हैं. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी भाजपा ने पहली सूची में पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के नामों की घोषणा की थी.

इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा?

मिशन 2024 को लेकर एक्शन मोड में आई भाजपा की नजर अब 50% वोट शेयर पर है. भाजपा ने 2019 में 543 में से 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बीच राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली शानदार जीत के बाद भाजपा का जोश हाई है. खबर है कि भाजपा इस बार 2019 की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

(हिमांशु मिश्रा के इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT