‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश बोले- हमें कोई इन्विटेशन नहीं मिला है
UP Samachar: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश…
ADVERTISEMENT
UP Samachar: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा यूपी के 3 जिलों से होकर गुजरेगी. इसी यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने जानकारी देते हुए बताया था कि राहुल गांधी ने उन दलों को निमंत्रण भेजा है, जिनकी सोच हमारी सोच से मिलती है. खुर्शीद ने कहा था कि समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और बीएसपी अध्यक्ष मायावती को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. वहीं, जब जालौन में अखिलेश यादव से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए. उन्होंने कहा पत्रकार को जवाब देते हुए कहा,
“हम तुम्हारे साथ खड़े हैं, कहीं न्योता हो तो बता दो. आरक्षण बड़ा सवाल है. उनकी यात्रा है से हमारा भावनात्मक जुड़ाव है. लेकिन हमें कोई इन्विटेशन नहीं मिला है. अगर आपकी जेब में इन्विटेशन हो तो दिखा दो.”
अखिलेश यादव
बता दें कि 3 जनवरी को यूपी के जिला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा एंट्री करेगी. इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी. वहां से यह यात्रा पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी.
UP News Today: गौरतलब है कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई यात्रा ने अब तक 10 राज्यों को कवर कर लिया है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भारत जोड़ो यात्रा ने 107 दिन में 9 राज्यों के 46 जिले कवर किए हैं और करीब 3000 किमी की यात्रा पूरी कर ली है. अब सिर्फ 548 किमी की यात्रा बाकी है. कांग्रेस ने 150 दिन में 3500 किमी पैदल यात्रा का टारगेट बनाया है. अभी 3 राज्यों यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से यात्रा का गुजरना बाकी है.
VIDEO: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को अखिलेश यादव ने चंडू खाने की बहस बता दी!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT