UP चुनाव: समाजवादी पार्टी को लेकर केशव देव मौर्य बोले- ‘हार से शर्माइए मत’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने बाद से ही महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य समाजवादी पार्टी (एसपी) को लेकर लगातार…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने बाद से ही महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य समाजवादी पार्टी (एसपी) को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि यह विधानसभा चुनाव केशव देव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था.
यूपी तक से बातचीत में महान दल के अध्यक्ष ने कहा है,
“बैलेट पेपर में 2012 के चुनाव में कर्मचारियों ने सबसे कम वोट एसपी को दिया था, तब क्या नैतिक हार थी? यह खुशी मनाने की बात नहीं है. असली कमी पर ध्यान देना चाहिए, अगर खाली ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे तो एसपी का कार्यकर्ता भी हार मान लेंगे. एसपी को कहूंगा कि हार से शर्माइए मत.”
केशव देव मौर्य
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल, इससे पहले एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा था, “पोस्टल बैलेट में एसपी गठबंधन को मिले 51.5% वोट और उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई एसपी गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है.” इसके आगे अखिलेश ने कहा था, ”पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!”
केशव देव मौर्य ने कहा, “मैं बहुत दुखी हूं, महान दल को वोट नहीं गया. एसपी के प्रत्याशियों ने हमें महत्व नहीं दिया.”
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले डॉक्टर मसूद अहमद के आरोपों पर मौर्य ने कहा, “पैसे लेकर टिकट देना एक आम बात है अब, सभी पर आरोप लगते रहे हैं.” दरअसल, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को लिखे पत्र में मसूद ने यूपी चुनाव में रुपये लेकर टिकट बेचने, दलित-मुस्लिम के मुद्दे पर मौन और गठबंधन नेताओं का उपयोग न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
केशव देव मौर्य ने कहा,
-
“स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद सब बेपरवाह हो गए.”
ADVERTISEMENT
“गठबंधन के लोगों ने बहुत बयानबाजी की है, जिसकी वजह से अगड़ा हिंदू और ब्राह्मण पूरा बीजेपी की ओर चला गया. इन लोगों ने खुद अगड़ा बनाम पिछड़ा की लड़ाई छेड़ दी.”
“एसपी से नाराजगी की वजह से कई लोगों ने महान दल को वोट नहीं दिया. जो हार गए हैं, अखिलेश उनसे भी मिलें.”
ADVERTISEMENT
देशभर में चर्चा का विषय बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर महान दल के मुखिया ने कहा, “कश्मीर फाइल्स बीजेपी ने इसीलिए बनवाई, जिससे लोकसभा चुनाव को तैयारी शुरू की जा सके. कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ, मुस्लिम समाज को दोषी ठहराया जा रहा है. राज्यपाल उस वक्त बीजेपी के थे, जनता दल की ही सरकार थी, नरेंद्र मोदी खुद कश्मीर के प्रभारी थे, क्यों नहीं रोक पाए आप पलायन?”
मौर्य ने कहा, “बीजेपी कश्मीरी पंडितों के आंसू और दर्द बेच रही है.”
क्या स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से नुकसान हुआ? केशव के बयान पर अब आया राजभर का कमेंट
ADVERTISEMENT