लेटेस्ट न्यूज़

वह एंटी-ठाकुर बनने की कोशिश कर रहे... अखिलेश यादव पर जमकर बरसे धनंजय सिंह, बोले- माफी मंगवाउंगा

रजत सिंह

'आज का यूपी' में जानें अखिलेश यादव के 40000 के वादे पर बीजेपी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का पलटवार और 'कोडिन भैया' वाले आरोप पर धनंजय सिंह का तीखा जवाब. धनंजय सिंह ने अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह से रिश्तों पर सफ़ाई दी है. साथ ही अखिलेश पर मानहानि केस करने की भी बात कही है.

ADVERTISEMENT

Photo: Akhilesh Yadav and Dhananjay Singh
Photo: Akhilesh Yadav and Dhananjay Singh
social share
google news

यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' से उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सामने आई हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए महिलाओं को 40000 सालाना देने के वादे पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में नाम आने के बाद अखिलेश यादव को तीखा जवाब दिया है और अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह से अपने रिश्तों पर सफाई दी है. इसके साथ ही धनंजय सिंह ने अखिलेश यादव पर मानहानि का केस करने की भी बड़ी बात कही है. विस्तार से देखिए सारी खबरें. 

अखिलेश यादव के सालाना 40000 सालाना देने के वादे पर भाजपा ने ये कहा

बिहार चुनाव में एनडीए की 10000 रुपये वाली योजना की सफलता से सीख लेते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की गरीब महिलाओं को 2027 के चुनाव में सत्ता में आने पर सालाना 40000 रुपये देने का वादा किया है. अखिलेश यादव के इस वादे पर बीजेपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जवाब दिया है. कपिल देव अग्रवाल ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि जनता अखिलेश यादव पर विश्वास नहीं करती है. कोइ महिला अखिलेश के झांसे में नहीं आएगी. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भाजपा चुनाव से ठीक पहले यूपी में महिलाओं के लिए कोई डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) वाली योजना ला सकती है.

'कोडिन भैया'... धनंजय सिंह का अखिलेश यादव को करारा जवाब

अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पूर्व सांसद धनंजय सिंह की फोटो इस्तेमाल करते हुए जौनपुर में 'कोडिन भैया' का राज चलने की बात कही थी. यह आरोप कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में अमित सिंह टाटा और बर्खास्त एसटीएफ सिपाही आलोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद लगा था.

यह भी पढ़ें...

धनंजय सिंह ने यूपी Tak से बातचीत में इस पर खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने अमित सिंह टाटा को 'छोटा भाई' कहा क्योंकि वह ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव लड़ते हैं और जौनपुर के जनप्रतिनिधि हैं. धनंजय ने कहा कि वह रिश्तों को छिपाते नहीं हैं और मिलते-जुलते रहते हैं.

उन्होंने आलोक सिंह से अपने रिश्ते स्वीकार किए और कहा कि वह उन्हें बचपन से जानते हैं. आलोक का बड़ा भाई उनका दोस्त है. धनंजय ने सवाल किया कि फोटो खिंचवाते समय क्या आलोक या अमित वॉन्टेड थे? उन्होंने कहा कि अगर कोई बाहर जाकर अपराध करता है तो इसका यह मतलब नहीं कि मिलने वाला व्यक्ति भी दोषी हो.

अखिलेश पर किया ये पलटवार

धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव 'एंटी-ठाकुर' बनने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए उनका नाम बार-बार ले रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अखिलेश यादव पर मानहानि का केस दर्ज कराने और उनसे माफी मंगवाने की बात कही है.

यहां देखें पूरा वीडियो: 

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने पीडीए में A को अब 'अच्छे अगड़े' कहा, सपा चीफ ने बताया कौन हैं इसमें शामिल

 

    follow whatsapp