नूंह हिंसा पर जयंत ने हरियाणा सरकार से पूछा- ऐसे तनाव पैदा करने वाले संगठन और आयोजन को छूट क्यों?
हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार शाम को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई है. अब राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी)…
ADVERTISEMENT

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार शाम को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई है. अब राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने इस मामले में अपना बयान दिया है. जयंत चौधरी ने इस मामले में हरियाणा सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पूछा कि ऐसे तनाव पैदा करने वाले लोग, संगठन और आयोजन को छूट क्यों?
उन्होंने ट्वीट कर कहा,
“नूंह हिंसा समाज में नफरत और भय का संदेश देने वाले असामाजिक तत्वों के द्वारा रचा तांडव है. सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. जवाब भी दे. ऐसे तनाव पैदा करने वाले लोग, संगठन और आयोजन को छूट क्यों? हरियाणा का सभ्य समाज धैर्य का परिचय दे और हिंसा की आग पर पानी डाल सुरक्षित रहे.”
नूंह हिंसा समाज में नफ़रत और भय का संदेश देने वाले असामाजिक तत्वों के द्वारा रचा तांडव है!
सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिएँ; जवाब भी दे, ऐसे तनाव पैदा करने वाले लोग, संगठन और आयोजन को छूट क्यों? हरियाणा का सभ्य समाज धैर्य का परिचय दे और हिंसा की आग पर पानी डाल सुरक्षित रहे!
— Jayant Singh (@jayantrld) August 1, 2023
यह भी पढ़ें...
बता दें कि सोमवार शाम को नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 3 सिविलियन और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं, 70 लोगों को हिरासत में लिया गाया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति पर बैठक की. उन्होंने कहा कि नूंह में जो कुछ भी घटना हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना का पता लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को तुरंत भेजा गया.
सीएम खट्टर ने कहा कि एक सामाजिक यात्रा जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया. पुलिस को भी निशाना बनाया गया है. सुनियोजित और षड्यंत्र पूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है.
उन्होंने कहा,
“पुलिस पर भी आक्रमण किया और उस यात्रा को भंग करने का प्रयास किया गया. गाड़ियों को आग लगाई गई और आगजनी की घटना कुछ स्थानों पर सामने आई. फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है. नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है.”
सीएम खट्टर ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी नागरिकों से अपील है कि शांति बहाली के लिए आगे आए.