ओवैसी के काफिले पर हमला मामलाः पुलिस ने हमलावरों को पिस्तौल बेचने वाला गिरफ्तार किया

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के आरोपियों को पिस्तौल बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इसी बीच, अदालत ने इस हमले के दोनों आरोपी युवकों सचिन और शुभम को 24 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ओवैसी के काफिले पर हमले मामले में सभी अहम पहलुओं पर ध्यान दे रही है और इसी क्रम में उसने आरोपी सचिन को पिस्तौल उपलब्ध कराने वाले गिरफ्तार कर किया.

मिश्र ने बताया कि पिस्तौल उपलब्ध कराने वाले की पहचान मेरठ के मुंडाली थानाक्षेत्र के नंगलामल के निवासी आलिम के रूप में हुई है.

एसएसपी ने बताया कि आलिम ने 1.20 लाख रुपये में दो पिस्तौल और 40 कारतूस सचिन को बेचे थे. मिश्र के अनुसार आलिम बिहार से ट्रक चालकों के माध्यम से अवैध हथियारों की तस्करी करता था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारी के अनुसार इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत से हिरासत की प्रार्थना की थी, जिस पर अदालत ने 24 घंटे की हिरासत मंजूर की है.

मिश्र के अनुसार पुलिस उनसे अब गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि हमले के कारणों और पूरी साजिश का पता लगाया जा सके.

हाल में उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार से लौट रहे असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी थीं.

ADVERTISEMENT

हिजाब विवाद पर बोले ओवैसी, ‘मैं, मेरी बेटी, मेरी बीवी क्या पहनती है, उससे आपको क्या मतलब?’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT