प्रयागराज हिंसा: मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद पर लगा NSA
प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप ((Javed Pump) पर एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) लगाया गया. पुलिस की रिपोर्ट पर…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप ((Javed Pump) पर एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) लगाया गया. पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम प्रयागराज संजय खत्री ने एनएसए के तहत निरुद्ध आदेश जारी किया है. एनएसए आदेश जारी होने के बाद जेल में बंद जावेद मोहम्मद को तामील कराया गया. आरोपी जावेद मोहम्मद देवरिया जेल में बंद है. सुरक्षा और अन्य कारणों से उसे नैनी जेल से देवरिया जेल शिफ्ट किया गया है.









