पति गया बैंक तो सोनल ने लगाया कॉल, यहां से शुरू हुआ गेम... अभिषेक की लटकी मिली बॉडी पर जाकर हुआ खत्म
UP News: गोंडा में 32 साल के अभिषेक श्रीवास्तव ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. आरोप है कि पड़ोसी शादीशुदा महिला सोनल सिंह ने पहले रिश्ता बनाया, फिर पति संग मिलकर ब्लैकमेल किया और अभिषेक को जेल भिजवाया. इसी वजह से अभिषेक टूट गया था...
ADVERTISEMENT

गोंडा से आई इस खबर में रोमांस, धोखा, ब्लैकमेलिंग और आखिर में एक युवक की खौफनाक मौत है. बीटेक और एमबीए की डिग्री रखने वाले 32 साल के अभिषेक श्रीवास्तव को क्या पता था कि उसके घर के बाहर लिखा मोबाइल नंबर ही एक दिन उसकी मौत का पैगाम लेकर आएगा. अब अभिषेक के चचेरे भाई उद्भव श्रीवास्तव ने मामले में FIR दर्ज कराकर पूरी कहानी बताई है. उद्भव ने बताया है कि सोनल सिंह ने अभिषेक को किस तरह फंसाया और परेशान किया था.









