मथुरा में पति ने पत्नी के होठों को ही अपने दांतों से काट लिया, कैसे हो गई ये घटना? गजब मामला

मदन गोपाल

UP News: पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-छोटे विवाद होते रहते हैं. कहते हैं कि ये छोटी-मोटी नोकझोंक प्यार भी बढ़ाती हैं. मगर कभी-कभी ये विवाद इतने बड़े हो जाते हैं कि मामला गंभीर हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के मथुरा से सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Mathura, Mathura News, Mathura Police, UP News, Mathura Viral News, UP Viral News, UP Hindi News
AI PIc
social share
google news

UP News: पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-छोटे विवाद होते रहते हैं. कहते हैं कि ये छोटी-मोटी नोकझोंक प्यार भी बढ़ाती हैं. मगर कभी-कभी ये विवाद इतने बड़े हो जाते हैं कि मामला गंभीर हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के मथुरा से सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ विवाद होने के बाद कुछ ऐसा किया, जिसे जान हर कोई चौंक रहा है.

यहां पति ने विवाद होने के बाद पत्नी के होठों को ही अपने दांतों से काट लिया है. पति ने अपने दांतों से पत्नी के होठों को इतनी बुरी तरह से कांटा है कि उसके होठों पर 16 टांके आए हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में आ गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पति ने पत्नी के होठों को दांतों से काटा

ये पूरा मामला मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके से सामने आया है. यहां हैवान बने पति ने पत्नी से विवाद होने पर उसके होठों को अपने दांतों से काट लिया. इससे पत्नी गंभीर घायल हो गई. उसके होंठ में 16 टांके आए हैं.

यह भी पढ़ें...

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, थाना मोगरा इलाके के नगला भूचन की रहने वाली पीड़िता के साथ पति ने हैवानियत की हद पार कर दी. घर में काम कर रही पत्नी से विवाद होने पर पति ने उसके होंठ को दांतों से काट लिया. 

इस दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट भी की. पीड़िता के होंठ से खून बहने लगा. वह बोल भी नहीं पा रही थी. आरोपी पति मौके से फरार है. पत्नी की तरफ से पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

    follow whatsapp