जयमाला के बाद दुल्हन ने किया शादी से इनकार फिर उसकी ये बात सुन फौरन बारात लेकर वापस भागा दूल्हा
UP News: यूपी के फतेहपुर में एक दुल्हन ने अपनी शादी वाले दिन जो किया है, उसे जान आप भी चौंक जाएंगे. जयमाला के बाद दुल्हन ने ड्रामा किया और शादी से साफ इनकार कर दिया. उसने ऐसा क्यों किया, ये जान आप हिल जाएंगे.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर स्थित औंग थाना क्षेत्र में एक बारात आई. दुल्हन पक्ष ने बारात का खूब स्वागत-सत्कार किया. फिर शादी की रस्में शुरू हुई. मगर दुल्हन के मन में कुछ और ही चल रहा था. जैसे ही दुल्हन और दूल्हे की जयमाला हुई और 7 फेरो की तैयारियों होने लगी, तभी दुल्हन ने हंगामा काट दिया.
बता दें कि दुल्हन ने शादी करने से साफ मना कर दिया. उसने साफ कह दिया कि वह दूल्हे से शादी नहीं करेगी. उसका ये इनकार सुनकर दूल्हा पक्ष में हड़कंप मच गया और दुल्हन पक्ष भी सकते में आ गया. दुल्हन के परिजनों ने बेटी को समझाने की काफी कोशिश की. मगर उसने किसी की एक नहीं सुनी. ये देख दूल्हा पक्ष को भी गुस्सा आने लगा. दूल्हा पक्ष ने भी दुल्हन से बात की. मगर उसने शादी से साफ इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर अरुण राय ने मारी थी अपनी कनपटी पर गोली! पास खड़ी थी महिला सिपाही मीनाक्षी, अब उसी पर FIR पर क्यों?
फिर दुल्हन ने बताई ये बात
बता दें कि इस दौरान दुल्हन पक्ष के परिजनों ने बेटी पर शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया. वह उसे मनाने लगे. ये देख दुल्हन को गुस्सा आ गया. दुल्हन ने साफ कह दिया कि अगर उसके साथ ये सब किया जाएगा तो वह जहर खा लेगी और अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेगी. ये देख दूल्हा पक्ष सकते में आ गया और दुल्हन पक्ष भी हिल गया.
यह भी पढ़ें...
फिर दुल्हन ने कहा कि वह सिर्फ और सिर्फ अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती है. वह उसके अलावा किसी से भी शादी नहीं करेगी, दुल्हन ने कहा कि उसने और उसके प्रेमी ने साथ जीने-मरने की कसम खा रखी है. वह शादी करेगी तो उसी से करेगी. वरना किसी से नहीं करेगी. दुल्हन के मुंह से ये सुनने के बाद दूल्हे पक्ष ने रिश्ता खत्म कर दिया और वह बारात लेकर वापस आ गया.
दुल्हन के परिजनों ने फिर ये किया
बता दें कि अगले दिन दुल्हन के परिजन बेटी को उसके प्रेमी के यहां छोड़ आए. प्रेमी युवती के पड़ोस का ही रहने वाला था. इस मामले को लेकर बिंदकी कोतवाली के थाना अध्यक्ष रमा शंकर सरोज ने बताया, फेरो से पहले दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. वह पड़ोस के युवक से शादी करना चाहती थी. दोनों बालिग हैं. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.











