आगरा के राज चौहान को मारने वाले अरबाज खान को उसकी ये होशियारी पड़ गई भारी, मारा गया तो सब पता चला
Agra Crime News: राज चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरबाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मगर फिर उसने होशियारी की, जो आखिरी में उसे काफी भारी पड़ गई.
ADVERTISEMENT

Agra News: 23 जनवरी के दिन आगरा के राज चौहान को होटल के अंदर गोली मार दी गई थी. होटल रूम में शराब पार्टी चल रही थी. उसी दौरान राज को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. बता दें कि 2 दिसंबर के दिन ही राज चौहान 1 साल की सजा पुरी करके, जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने पर उसका खूब स्वागत हुआ था और जुलूस भी निकाला गया था. बता दें कि अब राज चौहान मर्डर केस में पुलिस की बड़ी मुठभेड़ हुई है.
हत्या करने वाला अरबाज खान मारा गया
पुलिस जांच में सामने आया था कि अरबाज खान उर्फ मंसूरी की इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. मगर पुलिस की गिरफ्त से भागते समय पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गई. बता दें कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अरबाज खान उर्फ मंसूरी को एनकाउंटर में मार गिराया है. एनकाउंटर के दौरान अरबाज के 2 साथियों के पैरों में गोली भी लगी हैं. साथ ही इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
तमंचा बरामद करने के लिए अरबाज को लेकर गई थी पुलिस
मामले के खुलासे के लिए डीसीपी सिटी अली अब्बास ने 9 टीमों का गठन किया था. पुलिस ने अरबाज खान उर्फ मंसूरी, उसके साथी मोहित को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में तीसरा साथी आशु फरार था.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि देर रात पुलिस अरबाज अंसारी उर्फ मंसूरी को हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद करने के लिए लेकर गई. बताया जा रहा है कि तभी उसने अचानक सब इंस्पेक्टर की बंदूक निकाल ली और अपने साथी मोहित के साथ मिलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें अरबाज उर्फ मंसूरी और मोहित के गोली लगी. गोली लगने से कुख्यात बदमाश अरबाज उर्फ मंसूरी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गोली लगने से घायल हो गया. इसी मामले में तीसरे आरोपी आशु को भी मुठभेड़ के दौरान थाना ढ़ौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि गैंगवार की दुश्मनी को लेकर ही राज चौहान की हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.










